Afghani Model Shiva Devotee: मजेदार टीवी रिएलिटी शो स्प्लिट्सविला (Splitsvilla 16), 9 जनवरी 2026, से शुरू हो चुका है. देशभर से कई लड़के-लड़कियों ने इसमें भाग लिया. मगर इन सभी के बीच इस अफगानी लड़की ने सुर्खियां बटोर ली हैं. इन्होंने खुद को शिव भक्त बताया है. साथ ही इन्होंने अपना मुस्लिम नाम के आगे शंकर भी लगाया है. इन्होंने खुद कहा कि इन्हें भारतीय लड़के से शादी भी करनी है.
यह भी पढ़ें: Mardaani 3 की अम्मा ही नहीं, इस फ्रेंचाइजी के 2 खूंखार विलेन ने भी उड़ा दी थी नींद, दरिंदगी से कांप उठी थी रूह
---विज्ञापन---
कौन है ये अफ्गानी मॉडल?
स्प्लिट्सविला (Splitsvilla 16) में इस बार 'सदफ शंकर' नाम की अफ्गानिस्तान से मॉडल आई हैं. सदफ भारत में लगभग 10 साल से रह रही हैं. ये किसी हिदुस्तानी लड़के से ही शादी करना चाहती हैं. इनको इंडिया काफी पंसद है और कई बार इन्होंने खुद को भारत का ही बताया है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘मैं आमिर हूं, नहीं मैं….’ सुनील ग्रोवर के साथ डबल रोल में दिखे आमिर खान, वीर दास हुए कन्फ्यूज्ड
करण कुंद्रा ने पूछा कारण
अफ्गानिस्तान से आई सदफ शंकर स्प्लिट्सविला 16 में एक कन्टेस्टेंट के रूप में मौजूद हैं. वहां मौजूद करण कुंद्रा उनके नाम से काफी कन्फ्यूजन था, जिसकी वजह से उन्होंने पीछे का कारण पूछा. इसके जवाब में सदफ ने बताया कि वह बहुत बड़ी शिव भक्त हैं. उन्हें महादेव में गहरी आस्था है. इस वजह से श्रृद्धा के भाव में आकर उन्होंने अपना नाम शंकर से जोड़ लिया.
व्रत और नियम को लेकर पाबंद
सदफ, मुस्लिम होकर भी पूजा-पाठ और व्रत नियम सभी फॉलो करती हैं. उन्हें सिर्फ भगवान शंकर नहीं बल्कि भारतीय लोग और उनकी परंपरा भी काफी भाती है. सदफ पिछले 10 साल से भारत में ही रह रही हैं. उन्हें भारत और यहां की परंपरा दोनों ही काफी पसंद है.
यह भी पढ़ें: ‘मेरे ऊपर बहुत बोझ…’, एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने 8 साल तक झेला डिप्रेशन, बताया जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर
भारतीय पति की तलाश
सदफ इतने में ही नहीं रुकी. उन्होंने बताया कि वह भगवान शंकर को लेकर इतनी ज्यादा भक्तिभाव में लीन हैं, जिसकी वजह से उन्हें भारतीय पति की भी तलाश है. वह भारतीय लड़के से पूरे भारतीय रीति-रिवाजों के साथ ही पूजा करना चाहती हैं.
यह भी पढ़ें: BO Collection: चौथे दिन The Raja Saab ने कितनी की कमाई? धुरंधर के सामने टिकना हो रहा मुश्किल