---विज्ञापन---

Shoaib Ibrahim ने क्यों ठुकराया Bigg Boss 18 का ऑफर? मेकर्स पर लगाए आरोप

Shoaib Ibrahim Rejects Bigg Boss: 'बिग बॉस 18' में शोएब इब्राहिम की एंट्री क्यों नहीं हुई अब उस वजह का खुलासा हो गया है। एक्टर ने खुद इस शो से दूरी बनाने की वजह रिवील की है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 9, 2024 19:34
Share :
Shoaib Ibrahim Rejects Bigg Boss
Shoaib Ibrahim Rejects Bigg Boss

Shoaib Ibrahim Rejects Bigg Boss: पॉपुलर टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम का नाम इस साल बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ था। लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि शोएब इब्राहिम ‘बिग बॉस 18‘ (Bigg Boss 18) में शामिल होने वाले हैं। एक्टर की पत्नी यानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) भी ‘बिग बॉस 12’ (Bigg Boss 12) में नजर आई थीं। यहां तक की दीपिका ने सलमान खान (Salman Khan) के शो की ट्रॉफी भी जीत ली थी। बावजूद इसके शोएब इब्राहिम इस रियलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं।

शोएब क्यों नहीं बने ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा?

अब शोएब इब्राहिम का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो फैन के पूछे हुए एक सवाल का जवाब दे रहे हैं। फैन ने एक्टर से सवाल किया है कि उन्होंने ‘बिग बॉस 18’ क्यों नहीं चुना? एक्टर ने अपने फैन के इस सवाल को नजरअंदाज न करते हुए सच-सच जवाब दे दिया। लेकिन शोएब इब्राहिम ने जो कहा है वो उनके और बिग बॉस के फैंस को चौंका सकता है। शोएब के बिग बॉस में शामिल न होने की वजह आज साफ हो गई है। एक्टर ने शो छोड़ने के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए मेकर्स पर कुछ गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

---विज्ञापन---

एक्टर ने दिया बड़ा कारण

शोएब इब्राहिम ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘बिग बॉस 18 इसलिए नहीं लिया क्योंकि मुझे पर्सनली ऐसा लगता है, हो सकता है कि मैं गलत हूं, मुझे ऐसा लगता है कि बिग बॉस पर्सनालिटी का शो नहीं रहा। अब कंटेंट बेस्ड शो हो गया है, पहले पर्सनालिटी का शो हुआ करता था। अब आप जितना ज्यादा कंटेंट दोगे, आप उतना ज्यादा दिखोगे। आपको दिखाया जाएगा, या आप आगे तक जाओगे, तो इस वजह से।’

यह भी पढ़ें: हार्डकोर नॉन वेजीटेरियन Shakti Arora शाकाहारी बनने पर क्यों हुए मजबूर? एक किस्से ने बदला नजरिया

फेवर या ह्यूमिलिएट करते हैं मेकर्स

शोएब ने आगे कहा, ‘लेकिन फिर भी जैसे कि मैं पहले भी बोल चुका हूं कि मैं अभी अपने आपको कन्विंस नहीं कर पाया हूं। अगर कभी आगे मुझे ऐसा लगा कि मुझे करना है, खुद को कन्विंस कर लिया तो मैं कर भी लूं। अभी फिलहाल ये कारण है कि लगता है कि यार किसी को बहुत ज्यादा फेवर कर रहे होते हैं या कभी किसी को बहुत ज्यादा ह्यूमिलिएट कर रहे होते हैं या कुछ न कुछ ऐसा चल रहा होता है। ऐसा लगता है कि यार पर्सनालिटी नहीं दिख रही, कंटेंट ज्यादा हो गया है तो शायद इस वजह से, हो सकता है कि मैं गलत हूं।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 09, 2024 07:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें