---विज्ञापन---

भारत में 250 करोड़ भी नहीं और वर्ल्डवाइड 400 करोड़, क्या इंडियन फैंस में कम हुआ Salman Khan का क्रेज?

Tiger 3 Box Office Collection: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर 3' को सिनेमाघरों में 10 दिन पूरे कर चुकी हैं। हालांकि, फिल्म इन दस दिनों में 250 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पा रही है। वहीं दूसरी और दुनियाभर में फिल्म 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

Edited By : Vandana Saini | Nov 22, 2023 07:30
Share :
Tiger 3 Box Office Collection Day 10
Tiger 3 Box Office Collection Day 10 (Photo Credit - Social Media)

Tiger 3 Box Office Collection: सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को बॉक्स ऑफिस पर दस दिन हो चुके हैं और इन दो हफ्तों में फिल्म 250 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पा रही है। हालांकि, दुनियाभर में फिल्म की कमाई का डंका बज रहा है, लेकिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 240 करोड़ के आंकड़े पर अटकी हुई है। वहीं, अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक आज या कल में ये 250 करोड़ का आंकड़ा पार हो सकता है, लेकिन बात यहां ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्म की आती है, जिसको फैंस को काफी लंबे समय से इंतजार था।

इस साल सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) भी रिलीज हुई थी, लेकिन वो फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, जिसके बाद फैंस को सलमान की इस फिल्म से खासी उम्मीदें थीं। फिल्म में लंबे समय बाद एक बार फिर सलमान और कैटरीना की जोड़ी साथ नजर आ रही है। इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने अपने विलेन वाले किरदार से फिल्म में चार-चांद लगा दिए।

---विज्ञापन---

Tiger 3 ने दसवें दिन भी महज इतना कमाया 

फिल्म एक्शन से भरपूर है, लेकिन फिर भी कही कमी सी नजर आ रही है। जहां इस साल रिलीज हुई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की दोनों फिल्मों ‘पठान’ और ‘जवान’ ने सुखे पड़े बॉक्स ऑफिस को हरा भरा कर दिया। वहीं, सलमान की फिल्म से इस तरह की उम्मीद फैंस ने नहीं लगाई थी। वहीं, अगर फिल्म के 10वें दिन की कमाई (Tiger 3 Box Office Collection) के बारे में बात करें तो जहां फिल्म ने नौवें दिन 7.35 करोड़ की कमाई थी। वहीं, फिल्म ने दसवें दिन भी महज 6.35 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 243.60 करोड़ हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी, छोटे बेटे का छलका दर्द- मां को भूल गए सब

वर्ल्डवाइड छाई Salman की Tiger 3

वहीं, अगर भारतीय बॉक्स से हटकर वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई के बारे में बात करें तो फिल्म ने 9 दिनों में वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, जिसका मतलब यह है कि सलमान और कैटरीना की इस एक्शन थ्रिलर से भरपूर फिल्म को दुनियाभर में दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है, लेकिन यहां सवाल ये भी आता है कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई में कमी क्यों देखने को मिल रही है?

क्या भारतीय फैंस के अंदर सलमान का क्रेज कर हो गया है या बात कुछ और है? दरअसल, यह फिल्म दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। त्योहारों के साथ-साथ फिल्म की कमाई पर वर्ल्ड कप का भी सीधा असर देखने को मिला।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Nov 22, 2023 07:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें