Rinke khanna Career: सिनेमाजगत में कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई है। इनमें से कुछ तो सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ने में कामयाब हो गए और कुछ के खाते में असफलता आई। सितारे ही नहीं बल्कि उनके बच्चे भी अपने मां-बाप के नक्शे कदमों पर चलें और इंडस्ट्री में कुछ करने की ठानी।
स्टारकिड्स भी कुछ चमक गए और कुछ गुमनाम हो गए। आज हम आपको एक ऐसे ही नाम से अवगत कराना चाहते हैं। चलिए जान लेते हैं कि आखिर कौन है वो कलाकार जिसने छोटे से करियर के बाद इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।
यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant और Adil Durrani का अनोखा दावा, एक-दूसरे की जान के दुश्मन बनें पति-पत्नी
महज 5 सालों में ही खत्म हुआ करियर
दरअसल, हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार्स के परिवार में जन्मीं रिंकी खन्ना (Rinke Khanna) की। रिंकी खन्ना के करियर की बात करें तो उनका करियर बेहद छोटा रहा महज 5 सालों में ही खत्म हो गया। अपने करियर में उन्होंने सिर्फ 9 फिल्मों में काम किया। रिंकी के माता-पिता दोनों ही सुपरस्टार रहे हैं और इसलिए हैरानी की बात है कि उनका स्टारडम बेहद जल्द खत्म हो गया।
इस फिल्म से किया डेब्यू
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की लाडली इतने कम समय के लिए इंडस्ट्री में आई और इसके बाद उन्होंने सिनेमा को अलविदा कह दिया। माता-पिता के सुपरस्टार होने के बाद भी रिंकी का स्टारडम नहीं जम सका। बता दें कि साल 1999 में आई फिल्म प्यार में कभी-कभी से रिंकी ने डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए रिंकी को बेस्ट फीमेल डेब्यू का जी सिने अवॉर्ड भी मिला है। हालांकि बावूजद इसके वो इंडस्ट्री में अपनी जगह नहीं बना सकी। बताचे चलें कि रिंकी की फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।
5 सालों में दी सिर्फ 9 फिल्में
रिंकी खन्ना का करियर बेहद छोटा था जो महज 5 सालों में ही खत्म हो गया। अपने करियर में उन्होंने सिर्फ 9 फिल्मों में काम किया और फिर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।