---विज्ञापन---

Rakhi Sawant और Adil Durrani का अनोखा दावा, एक-दूसरे की जान के दुश्मन बनें पति-पत्नी

Adil Durrani On Rakhi Sawant: इन दिनों ड्रामा क्वीन राखी सांवत और आदिल दुर्रानी दोनों ही खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर दोनों के एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए वीडिया सामने आते रहते है। वहीं, अब एक बार फिर से आदिल ने राखी सावंत पर बड़ा आरोप लगाया है और राखी […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Sep 7, 2023 11:41
Share :
Adil Durrani On Rakhi Sawant
Adil Durrani On Rakhi Sawant

Adil Durrani On Rakhi Sawant: इन दिनों ड्रामा क्वीन राखी सांवत और आदिल दुर्रानी दोनों ही खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर दोनों के एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए वीडिया सामने आते रहते है।

वहीं, अब एक बार फिर से आदिल ने राखी सावंत पर बड़ा आरोप लगाया है और राखी द्वारा लगाए गए आरोपो का भी जवाब दिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- शाहरुख से जुड़े सवाल का जवाब न्यूज24 के फेसबुक पेज पर दें और मुफ्त में पाएं Jawan फिल्म की टिकट

मेरी जान को खतरा है- आदिल दुर्रानी

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में आदिल दुर्रानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि ‘जो भी सबूत हैं उसे कोर्ट में पेश करें और राखी कोई भी बेतरतीब बातें सामने नहीं ला सकती और ऐसे आरोप नहीं लगा सकती है। मैंने मैसूर में सुपारी किलर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और मेरी जान को खतरा है। मैंने यह शिकायत ओशिवारा पुलिस स्टेशन में भी की है कि मेरी जान को खतरा है और राखी सावंत मुझे मरवाना चाहती है। राखी ने शैली के जरिए यह योजना बनाई थी और मैंने इसकी सूचना मैसूर पुलिस को भी दी है।

---विज्ञापन---

मैं मर जाता हूं इसके लिए राखी सावंत और शैली लाठर जिम्मेदार होंगी- आदिल

इतना ही नहीं बल्कि इसके आगे आदिल ने कहा कि अगर मुझे कुछ होता है और मैं मर जाता हूं या मार दिया जाता हूं तो इसके लिए राखी सावंत और शैली लाठर जिम्मेदार होंगी। आदिल दुरानी ने एक न्यूजपेपर का लिंक दिखाया जिसमें लिखा है- मैसूर में 7 सुपारी किलर गिरफ्तार। अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, शेली लाथर सुपारी किलर है।

राखी सांवत ने भी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

इतना ही नहीं बल्कि हाल ही में राखी सांवत ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। राखी ने कहा कि उनके पास आदिल के खिलाफ पर्याप्त सबूत है, जो उन्होंने इक्ट्ठा किए है। राखी का कहना है कि आदिल मुझसे शादी करने से पहले ही 2-3 बार शादी कर चुका है। साथ ही राखी ने आदिल की पिछली यूनियनों के कोर्ट मैरिज रिकॉर्ड और कथित बलात्कार के मामलों के डॉक्यूमेंट्स भी दिखाए है।

आदिल मुझे मरवाना चाहता है- राखी

इसके साथ ही राखी का भी कहना है कि आदिल उन्हें मरवाना चाहता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए अच्छी दोस्त शर्लिन चोपड़ा ने उन्हें वार्न भी किया था। राखी ने बताया कि शर्लिन का कहना है कि राजश्री नशे में उन्हें रात-रातभर फोन करती थी और पूछती थी कि आदिल कहां है। वीडियो में शर्लिन ने कहा कि मैं परेशान हो गई थी।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Sep 07, 2023 11:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें