---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा से पूछे गए ये तीखे सवाल, Vivian-Chum पर क्या बोला ‘मिट्टी का तेल’

Press Conference in Bigg Boss 18 Updates: बिग बॉस 18 की ट्रॉफी के प्रमुख दावेदारों में से एक करणवीर मेहरा ने बीते दिन प्रेस के तीखे सवालों का सामना किया। करणवीर मेहरा ने चुम दरांग के रिश्ते और विवियन संग दोस्ती पर भी खुलासा किया।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Jan 14, 2025 10:12
Karanveer Mehra
Karanveer Mehra

Press Conference in Bigg Boss 18 Updates: करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) पत्रकारों के तीखे सवालों का सामना करने के लिए तैयार थे। पिछले वीकेंड के वार में करणवीर ने जिस अंदाज से सलमान खान के सवालों का सामना किया था, उसी तरह के तेवर करणवीर मेहरा आज पत्रकारों के सामने दिखाया।करणवीर से मीडिया राउंड में कई सवाल पूछे गए और आज भी वही सिलसिला जारी रहने वाला है। आइए आप भी जान लें कि कौन-कौन से सवालों का जवाब देने वाले हैं करण जिनमें से कुछ का तो दे चुके हैं।

जानें कौन-कौन से पूछे गए सवाल

1.  नैरेटिव सेट करने पर सवाल

घर में करणवीर मेहरा के लिए कहा जाता है कि वो नैरेटिव सेट करते हैं। मीडिया राउंड में भी करणवीर से इस सवाल से घिरे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिनाले से पहले दिखा Avinash का दोगलापन, एक्सपोज हुआ लाडला

2. आपकी प्राथमिकता क्या है

करणवीर ने वीकेंड का वार में सलमान खान से साफ कहा कि उनकी प्राथमिकता चुम है, सलमान ने ट्रॉफी की बात की तो उस पर वो कुछ बोल ही नहीं पाए। मीडिया राउंड में पूछा जा सकता है कि आपकी प्राथमिकता क्या है चुम या ट्रॉफी?

---विज्ञापन---

3. अविनाश पर उठेगा सवाल

करणवीर एक तरफ को अविनाश से लड़ाई करते हैं और दूसरी तरफ उसे अच्छा लड़का भी बताते हैं तो इस पर भी मीडिया राउंड में सवाल उठ सकता है कि आप क्यों हमेशा कहते हैं कि ये लड़का दिल का अच्छा है?

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के टॉप 5 की ताजा पापुलैरिटी लिस्ट जारी, विनर की रेस से 2 कंटेस्टेंट बाहर

4. सारा को पिन डाउन करने पर सवाल

टास्क के दौरान जब करणवीर ने सारा को पिन डाउन कर दिया था और सलमान खान ने उन्हें ट्रोल भी किया था। अब मीडिया राउंड में भी ये सवाल उठा कि चुम और सारा वाले टास्क में सारा के प्रति इतने अग्रेसिव क्यों हो गए थे, क्या सारा लड़की नहीं है? जिसका करण ने बखूबी जवाब दिया।

5. विवियन संग दोस्ती पर सवाल

करणवीर मेहरा और विवियन शो में आने से पहले एक दूसरे को जानते हैं, लेकिन अब घर में दोनों ने एक-दूसरे को दुश्मन घोषित कर दिया है। मीडिया राउंड में करणवीर से विवियन संग उनके रिश्ते पर भी सवाल उठ सकता है। सबसे ज्यादा इंटरेस्टिंग ये जानना होगा कि करणवीर मेहरा विवियन और चुम पर पूछे गए सवालों का क्या जवाब देंगे।

यह भी पढ़ें: Rajat Dalal से ये 8 तीखे सवाल पूछ सकता है मीडिया, क्या आप जानते हैं जवाब?

First published on: Jan 13, 2025 10:10 PM

संबंधित खबरें