---विज्ञापन---

Michael Jackson के भाई का निधन, रोड़ ट्रिप के दौरान दिल का दौरा पड़ने से गई जान

Michael Jackson Brother Tito Jackson Passes Away: मशहूर इंटरनेशनल दिवंगत माइकल जैक्सन के भाई का निधन हो गया है। टीटो जैक्सन की मौत रोड़ ट्रिप के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुई है। उनके निधन की खबर उनके बच्चों ने दी है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Sep 17, 2024 07:31
Share :
Tito Jackson
Tito Jackson

Michael Jackson Brother Tito Jackson Passes Away: मशहूर इंटरनेशनल दिवंगत माइकल जैक्सन के परिवार पर दुखों को पहाड़ टूट पड़ा है। जी हां, दिवंगत माइकल जैक्सन के भाई और जैक्सन 5 बैंड के मेंबर टीटो जैक्सन का निधन हो गया है। टीटो जैक्सन के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई उनके निधन पर शोक जाहिर कर रहा है। टीटो के निधन से उनका परिवार भी सदमे में है। हर कोई दिवंगत आत्मा के लिए कामना कर रहा है और सभी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

इंटरनेट पर मिली जानकारी

टीटो जैक्सन के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर सामने आई है। दरअसल, टीटो की मौत की खबर उनके बेटों टीजे, ताज और टैरिल ने इंटरनेट पर एक पोस्ट के जरिए दी है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है। साथ ही कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि बेहद भारी मन से ये जानकारी शेयर करनी पड़ रही है कि हमारे प्यारे पिता, रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेमर टीटो जैक्सन का निधन हो गया है।

---विज्ञापन---

बेहद इमोशनल है पोस्ट

कैप्शन में आगे लिखा कि इस क्षति से हम बेहद दुखी हैं और सदमे में हैं। हमारे पिता बेहद कमाल के इंसान थे और वो हमेशा दूसरों की भलाई के बारे में सोचा करते थे। हालांकि कुछ लोग उन्हें मशहूर जैक्सन 5 के टीटो जैक्सन के नाम से भी जानते हैं और कुछ उन्हें “कोच टीटो” के नाम से जानते हैं। हालांकि कुछ उन्हें “पोप्पा टी” के नाम से जानते हैं।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by 3T (@3tworld)

फैंस भी बेहद दुखी

हर किसी को उनकी बहुत याद आएगी। हम भी कभी नहीं भूल पाएंगे और यह हमारे लिए हमेशा “टीटो टाइम” रहेगा। प्लीज हमारे पिता की बातों का ध्यान रखे कि एक-दूसरे से प्यार करो। हम आपसे प्यार करते हैं पोप्स… आपके बॉयज ताज, टैरिल और टीजे। टीटो के बच्चों का ये पोस्ट बेहद इमोशनल है। फैंस भी इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और दुख जता रहे हैं।

कैसे हुई टीटो की मौत?

एक यूजर ने इस पर लिखा कि द लास्ट पिक्चर। दूसरे यूजर ने लिखा कि थैंक यू। तीसरे यूजर ने लिखा कि माफ करिए, इस दुख की भरपाई कोई नहीं कर सकता। एक अन्य यूजर ने लिखा कि रेस्ट इन पीस टीटो। इस तरह के कमेंट्स यूजर इस पोस्ट पर कर रहे हैं। गौरतलब है कि टीटो के निधन से हर कोई बेहद दुखी है। रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि टीटो का निधन रोड़ ट्रिप के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुई है। हालांकि इसको लेकर अभी पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें- Daljeet kaur को भूल Nikhil Patel ने रचाई सगाई! एक्ट्रेस ने रिंग की तस्वीर शेयर कर दिए संकेत

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Sep 17, 2024 07:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें