---विज्ञापन---

Dalljiet kaur को भूल निखिल पटेल ने रचाई सगाई! एक्ट्रेस ने रिंग की तस्वीर शेयर कर दिए संकेत

Dalljiet Kaur, Nikhil Patel: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर का दिल एक बार फिर से चूर-चूर हो गया है। एक्ट्रेस के पति निखिल पटेल ने सगाई जो कर ली है। जी हां, सोशल मीडिया पर ऐसी ही चर्चा की जा रही है। साथ ही एक फोटो भी वायरल हो रहा है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Sep 17, 2024 07:24
Share :
Dalljiet Kaur, Nikhil Patel
Dalljiet Kaur, Nikhil Patel

Dalljiet Kaur, Nikhil Patel: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर और उनके पति निखिल पटेल की पर्सनल लाइफ चर्चा में आ ही जाती है। कुछ दिनों से जहां दोनों को लेकर मामला शांत था, तो वहीं अब फिर से दोनों सुर्खियों में आ गए हैं। हालांकि इस बार तो ऐसा लग रहा है कि निखिल, दलजीत को पूरी तरह से भूलकर आगे बढ़ गए हैं। अब भई ऐसा हमारा नहीं बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है।

सोशल मीडिया पर सामने आया पोस्ट

दरअसल, दलजीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने कॉफी का कप पकड़े हुए एक हाथ की फोटो शेयर की है, जिसमें रिंग फिंगर में रिंग नजर आ रही है। पोस्ट को शेयर करते हुए दलजीत ने लिखा है कि बधाई हो एसएन, आप लोगों ने इसे फिर से सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आपकी हिम्मत की तारीफ होनी चाहिए। बहुत बढ़िया किया है दोनों ने।

---विज्ञापन---
Dalljiet Kaur

Dalljiet Kaur

फिर टूटा दलजीत का दिल 

इसके बाद दलजीत ने लिखा कि निखिल तुमने फिर से रिंग पहनी है, बहुत बढ़िया… गौरतलब है कि शादी के दस महीने बाद ही दलजीत कौर अपने पति को छोड़कर इंडिया आ गई थी। एक्ट्रेस ने इंडिया आने के कुछ दिनों बाद ही अपने पति पर चीटिंग के आरोप लगाए थे। हाल ही में निखिल पटेल मुंबई भी आए थे और इस दौरान उनके संग एसएन को भी देखा गया था।

निखिल ने रचाई सगाई

दलजीत कौर अक्सर अपने पोस्ट के जरिए निखिल पटेल पर भड़ास निकालती नजर आती है, लेकिन निखिल पर इस सबका कोई असर नहीं होता और वो अपनी लाइफ को मजे से एंजॉय करते हैं। दलजीत कौर के हालिया पोस्ट को देखकर ये कहा जा सकता है कि निखिल पटेल अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं और उन्होंने एसएन से सगाई कर ली है। हालांकि अब सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या वो जल्दी ही शादी भी कर लेंगे।

---विज्ञापन---

क्या दलजीत को तलाक दिए बिना शादी भी कर लेंगे निखिल?

अगर निखिल पटेल ने फिर से शादी कर ली, तो दलजीत कौर का क्या होगा क्योंकि अभी तक तो दोनों का तलाक भी नहीं हुआ है। साथ ही अगर निखिल ने ऐसा किया, तो ये शादी गैर-कानूनी भी होगी क्योंकि दूसरी बीवी को तलाक दिए बिना तीसरी शादी कैसे हो सकती है। अब आगे निखिल क्या करेंगे, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन इस सबसे ना सिर्फ दलजीत बल्कि उनके फैंस भी परेशान है।

यह भी पढ़ें- Shakira के साथ स्टेज पर शर्मनाक हरकत, हुआ कुछ ऐसा स्टेज छोड़कर भागी सिंगर

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Sep 17, 2024 06:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें