---विज्ञापन---

फिल्म इंडस्ट्री में फिर पसरा गम का माहौल, अपने इस करीबी को खोकर सदमे में ये सुपरस्टार

Mammootty Sister Ameena Passes Away: दिग्गज एक्टर ममूटी की बहन अमीना का निधन हो गया है। अमीना 70 साल की थी और उन्हें नसीमा के नाम से भी जाना जाता है। ममूटी की बहन दिवंगत पी एम सलीम की पत्नी थी जो कांजीरापल्ली परक्कल के रहने वाले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ समय से […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Sep 12, 2023 13:15
Share :
Mammootty Sister Ameena Passes Away
Mammootty Sister Ameena Passes Away

Mammootty Sister Ameena Passes Away: दिग्गज एक्टर ममूटी की बहन अमीना का निधन हो गया है। अमीना 70 साल की थी और उन्हें नसीमा के नाम से भी जाना जाता है।

ममूटी की बहन दिवंगत पी एम सलीम की पत्नी थी जो कांजीरापल्ली परक्कल के रहने वाले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ समय से वो बीमार थी और उनका इलाज चल रहा है। अमीना के निधन से हर कोई दुखी है और इस पर शोक जाहिर कर रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Akshay Kumar ने Jawan के लिए मांगी दुआ, लिखा- मेरे जवान पठान…

हर कोई कर रहा शोक जाहिर

मूटी की बहन अमीना के निधन से पूरा परिवार सदमे में है। अमीना के परिवार में उनके बच्चे जिबिन सलीम, जूली और जूबी हैं। उनके परिवार में इब्राहिम कुट्टी, जकारिया पानापराम्बिल, सौदा और शफीना भी हैं। अमीना की मौत पर कई मशहूर हस्तियों ने शोक जाहिर किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि अमीना पिछले कुछ महीनों से अपनी बीमारी का इलाज करा रही थी और अब उनका निधन हो गया है।

कुछ दिन पहले ही ममूटी की मां भी हुआ निधन

बता दें कि साल 2023 ममूटी के लिए एक कठिन वर्ष रहा है। इस साल बीते कुछ दिन पहले ही ममूटी की मां भी निधन हुआ था। अब, एक्टर की बहन ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताते चलें कि सुपरस्टार की मां फातिमा इस्माइल का 21 अप्रैल को 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

निजी अस्पताल में एक्टर की मां ने दुनिया को कहा अलविदा

वह उम्र से संबंधित समस्याओं का इलाज करा रही थीं और एक निजी अस्पताल में उनका निधन हुआ था। उनकी मां फातिमा अपनी ‘लेडी-नेक्स्ट-डोर’ छवि के लिए जानी जाती थीं और वह कोच्चि के पास अपने गांव चेम्बू में एक लोकप्रिय व्यक्ति थीं।

ममूटी का परिवार

वहीं, अगर ममूटी के परिवार की बात करें तो ममूटी और उनके भाई-बहन वैकोम के आसपास स्थित शहर चेम्पू में पले-बढ़े। उनके पिता एक उद्यमी थे और उनके पिता इस्माइल का कपड़ा और चावल का थोक व्यवसाय था। वह चावल की खेती से भी जुड़े थे।

 

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Sep 12, 2023 01:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें