---विज्ञापन---

KBC कंटेस्टेंट के 1 करोड़ जीतने पर खाते में आते हैं मात्र इतने पैसे, जानें क्या है Big B के खेल का गणित?

Kaun Banega Crorepati Winning Prize Money: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपने क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पित 15’ (Kaun Banega Crorepati 15) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। शो में हर दिन कोई नया कंटेस्टेंट आता है और बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठता है। साथ ही लाखों-करोंडों रुपये […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Aug 30, 2023 15:29
Share :
Amitabh Bachchan Kaun Banega Crorepati Winning Prize Money
Amitabh Bachchan Kaun Banega Crorepati Winning Prize Money

Kaun Banega Crorepati Winning Prize Money: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपने क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पित 15’ (Kaun Banega Crorepati 15) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। शो में हर दिन कोई नया कंटेस्टेंट आता है और बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठता है। साथ ही लाखों-करोंडों रुपये जीत कर ले जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब शो में आया कंटेस्टेंट 1 करोड़ तक जीत लेता है तो उसको कितना पैसा मिलता है? आज हम आपको अमिताभ बच्चन के इस क्विज शो (Amitabh Bachchan KBC 15) की प्राइज मनी का पूरा गणित समझाने वाले हैं, जो आपको हैरत में डाल देगा।

‘कौन बनेगा करोड़पित’ (Kaun Banega Crorepati) में जो भी कंटेस्टेंट 1 करोड़ की प्राइज मनी जीतता है उसको कभी भी पूरे पैसे नहीं दिए जाते। जी हां… इन पैसों पर कई टैक्ट कटने के बाद जौ पैसा बचता है वो कंटेस्टेंट के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Jawan की रिलीज से पहले Shah Rukh Khan ने किए मां वैष्णो देवी के दर्शन, मत्था टेक लिया आशीर्वाद

इतना कटता है KBC प्राइज मनी पर टैक्स?

एक रिपोर्ट के मुताबिक, KBC में किसी भी कंटेस्टेंट द्वारा 1 कोरड़ जीते जाने पर उसमें से 30 प्रतिशत इमकर टैक्स काटा जाता है। इसके बाद जो पैसा बचता है वो कंटेस्टेंट को दिया जाता है, जो महज 70 लाख रुपये दिए जाते हैं। इसके अलावा भी कंटेस्टेंट को सरचार्ज भी पे करना होता है, जो TDS की 10 प्रतिशत होती है, जिसका मतलब होता है कटेंस्टेंट का 33 लाख का 4 फीसदी सेस टैक्ट करता है, जो 1 लाख 32 हजार रुपये होता है।

KBC 15 में अब तक इतने लोगों ने जीत ली प्राइज मनी

14 अगस्त से शुरू हुआ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पित 15’ (Kaun Banega Crorepati 15) में अब तक कई कंटेस्टेंट्स जीत कर जा चुके हैं। हाल में लेटेस्ट एपिसोड में हॉट सीट पर बैठे आनंद राजू (Anand Raju) 6 लाख 40 हजार रुपये जीत कर गए।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Aug 30, 2023 03:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें