Hotness Alert: एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) अपने फैंस को प्रभावित करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। अक्सर अपनी हॉटनेस से कहर ढाने वाली दिशा अपने फैशन गेम से लोगों को चौंकाने में कभी भी विफल नहीं होतीं। उन्हें बहुत अच्छे से पता है कि किस तरह से अपने फैंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ाए रखना है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
दिशा पाटनी का हॉट अंदाज
इस बीच उनकी एक और लेटेस्ट तस्वीर (Disha Patani Hot pic) सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें वो अपने शानदार स्टाइल स्टेटमेंट और बोल्डनेस से इंटरनेट का तापमान बढ़ाती देखी जा सकती हैं।
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मंगलवार को एक तस्वीर साझा की, जिसमें वो ब्लैक कलर की टू-पीस बिकिनी पहने देखी जा सकती हैं।
ब्लैक टू-पीस बिकिनी के साथ दिशा ने व्हाइट कलर का बाथरोब भी कैरी किया है। अपनी टोंड बॉडी को फ्लॉन्ट कर रहीं दिशा को तस्वीर में मिरर सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है। उनके गिले बाल, नो मेकअप लुक पिंक लिप्स तस्वीर को और भी सेंशुअस बना रहा है। एक्ट्रेस ने इसे कैप्शन दिया, ‘Eat your carbs 🍭’
सेलेब्स ने किया रिएक्ट
दिशा पाटनी की तस्वीर पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने रिएक्ट किया है। किशु श्रॉफ ने लिखा, ‘जी मैम।’ इनके अलावा कोरियोग्राफर अलीशा सिंह ने भी फायर और हार्ट आई इमोजी के जरिए इसपर प्रतिक्रिया दी।
वर्क फ्रंट
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो, आखिरी बार वो अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और तारा सुतारिया के साथ मोहित सुरी की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में देखी गई थीं। अब वो अगली बार फिल्म Project K में नजर आएंगी।