Box Office Report: 12 नवंबर, दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में फैंस और दर्शकों सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) के साथ अपने त्योहार का सेलिब्रेशन कर रहे थे। ‘एक था टाइगर’ (Ek Tha Tiger) से लेकर ‘टाइगर जिंदा है’ (Tiger Zinda Hai) के बाद अब फिल्म के तीसरे सीक्वल ‘टाइगर 3’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया। सिनेमाघरों के बाहर लंबी-लंबी लगी थीं। लोग पटाखे जला रहे थे और नाच-गाने के साथ सलमान की फिल्म का लुफ्त उठा रहे थे। फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी अपने ‘पठान’ (Pathaan) लुक से फैंस का खूब दिल जीता।
वहीं, फिल्म की कमाई के बारे में बात करें तो ओपनिंग डे पर फिल्म ने 44.5 करोड़ की कमाई की थी। हालांकि, अंदाजा लगाया जा रहा था कि सलमान की फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ (Jawan) दोनों के ओपनिंग डेट के रिकॉर्ड को ब्रेक कर सकती है, लेकिन भले ही पहले दिन फिल्म की रफ्तार कम रही हो, लेकिन फिल्म के लिए दूसरा दिन काफी लकी साबित रहा। दूसरे दिन फिल्म ने 59 करोड़ की कमाई करते हुए 100 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार कर लिया।
#Tiger3 Tracked Gross For [All Language, All India]
Day 1: 44.50 Cr [18681 shows]
Day 2: 55.77 Cr [19646 shows]
Day 3: 40.05 Cr [19882 shows]---विज्ञापन---— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) November 14, 2023
Tiger 3 Box Office Collection Day 3
वहीं, अगर अब फिल्म के तीसरे दिन की बात करें तो इससे पहले जान लें कि दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा करने वाली ये फिल्म की 17वीं फिल्म बन चुकी है। ऐसे में फिल्म की कमाई में तीसरे दिन भी थोड़ी कमी देखने को मिली। पहले और दूसरे दिन के मुकाबले फिल्म ने थोड़ी कम कमाई की। रिलीज के तीसरे दिन सलमान और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म ने 42.50 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 146 करोड़ हो गई है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने 183.72 करोड़ की कमाई कर ली। फिल्म में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) नेगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Tiger 3 Special Screening: जब केवल बच्चों के लिए मॉल में दहाड़ा टाइगर, Salman Khan का बाल दिवस पर खास तोहफा
*12th Fail Day 19 Night Occupancy: 54.26% (Hindi) (2D) #12thFail https://t.co/l1rdiUMoY5*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) November 14, 2023
12th Fail Box Office Collection Day 19
वहीं, अगर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म ’12वीं फेल’ (12th Fail) के बारे में बात करें तो इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर तीन हफ्ते हो चुके हैं और इन तीन हफ्तों में फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया और सराहा। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत महज 1.11 करोड़ के साथ की थी, जिसके बाद अब फिल्म 1.70 करोड़ तक पहुंच गई है, जो फिल्म के 19वें दिन की कमाई है और फिल्म की टोटल कमाई 34.65 करोड़ हो चुकी है। साथ ही अगर फिल्म की वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 26.60 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। (Box Office Report)