Tiger 3 Special Screening: दिवाली के खास मौके पर सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ ने सिनेमाघरों में एंट्री की है। दर्शकों को भाईजान की ये फिल्म खूब पसंद आ रही है। वहीं, फिल्म ने महज दो दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
इस बीच अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान खान ने बच्चों को बाल दिवस का खास तोहफा दिया है, जिसकी इक झलक नजर आ रही है। आइए जानते हैं पूरा मामला…
यह भी पढ़ें- Salman Khan की Tiger 3 सबसे तेजी से 300 करोड़ क्लब में करेगी एंट्री, तोड़ेगी पठान-जवान का रिकार्ड
Tiger 3 Special Screening
दरअसल, हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ रिलीज हुई है। फिल्म को लेकर फैंस में खूब क्रेज है। वहीं, आज यानी 14 नवंबर को सलमान ने बला दिवस मनाते हुए बच्चों को ‘टाइगर 3’ की स्पेशल स्क्रीनिंग का तोहफा दिया है। वहीं, वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सलमान बच्चों के साथ कितना खुश नजर आ रहे हैं। वहीं, बच्चों ने भी जमकर फिल्म का आनंद लिया और इस दौरान भाईजान ने बच्चों से बात भी की। वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दो दिन में ही फिल्म ने 100 करोड़ के आंकडे को किया पार
बता दें सलमान खान की इस फिल्म ने अपनी रिलीज यानी ओपनिंग डे पर ही शानदार कलेक्शन किया। वहीं, इस फिल्म ने महज दो दिनों में ही 100 करोड़ के आंकडे को पार कर लिया है। ये फिल्म लगातार कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है। देखने वाली बात होगी कि सलमान की ये फिल्म क्या-क्या कमाल करेगी। इसके साथ ही बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ भी लीड रोल में हैं। फैंस को उनकी एंक्टिंग भी खूब पसंद आ रही है।
फिल्म की स्टारकास्ट
बता दें कि सलमान की इस फिल्म उनके और कैटरीना के अलावा इमरान हाशमी और रिद्धि डोगरा भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित है और हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है।