---विज्ञापन---

बेघर होते ही Shrutika को इस बात का बेहद अफसोस, बोलीं-काश मैं बदल सकती फैसला

Bigg Boss 18 Shrutika Arjun Eviction Interview: बिग बॉस 18 के घर से बाहर आते ही श्रुतिका ने एविक्शन इंटरव्यू में काफी कंटेस्टेंट्स की पोल खोली। साथ ही अपने सबसे बड़े अफसोस का भी जिक्र किया।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jan 11, 2025 10:10
Share :
Bigg Boss 18 Shrutika Arjun Eviction Interview
Bigg Boss 18 Shrutika Arjun Eviction Interview

Bigg Boss 18 Shrutika Arjun Eviction Interview: बिग बॉस 18 के घर से बाहर आते ही अब श्रुतिका ने अपने एविक्शन इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं। अपनी जर्नी को लेकर श्रुतिका ने बात की और कहा कि यहां तक पहुंचना भी उनके लिए बहुत बड़ी बात थी। इसके अलावा श्रुतिका ने अपने एक अफसोस का भी जिक्र किया जो उन्हें हमेशा रहेगा। श्रुतिका ने क्या कुछ कहा है, चलिए आपको बताते हैं।

दिग्विजय के एविक्शन का अफसोस

श्रुतिका ने बेघर होते ही अपने एविक्शन इंटरव्यू में कहा कि उन्हें एक बात का अफसोस आज तक है और उन्हें लगता है कि शायद उसी की वजह से वो घर से बेघर हुई हैं। श्रुतिका ने कहा कि दिग्विजय राठी के एविक्शन के मामले में उनके पास ऑप्शन था कि वो अपना फैसला बदल सकती हैं, लेकिन गुस्से में उन्होंने वैसा नहीं किया। श्रुतिका ने कहा कि वो चाहतीं तो दिग्विजय की रैंकिंग में सुधार कर सकती थीं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और इसी बात का अफसोस उन्हें हमेशा रहेगा।

---विज्ञापन---

‘मुझे कर्मा मिला, काश मैं…’

इसके अलावा श्रुतिका ने कहा कि दिग्विजय को उन्होंने सिर्फ रैंक दिया था, उन्हें वोट आउट करके निकालने का फैसला बाकी घरवालों का था। 8 लोगों ने दिग्विजय के खिलाफ वोट किया था, लेकिन उनके एविक्शन को लेकर सिर्फ उन्हीं को ब्लेम किया गया। हालांकि श्रुतिका ने इसके बाद कहा कि शायद दिग्विजय को ना बचाने के उनके फैसले की वजह से ही उन्हें कर्मा मिला है और वो फिनाले से सिर्फ 1 हफ्ते पहले आउट हो गई हैं।

---विज्ञापन---

श्रुतिका ने चुम-करणवीर पर क्या कहा?

श्रुतिका ने करणवीर मेहरा और चुम दरांग के बीच के रिश्ते को लेकर अपने विचार शेयर किए। उन्होंने कहा, ‘पहले मुझे लगा था कि शायद दोनों एक-दूसरे के प्रति थोड़ा सेल्फिश हो रहे हैं, लेकिन बाद में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों एक-दूसरे के लिए बहुत केयर करते हैं। हालांकि, उनका लव रिलेशनशिप नहीं है।’ करणवीर के बारे में श्रुतिका ने ये भी कहा कि वो बहुत जल्दी माफ कर देते हैं और उनका आपस में एक ‘टॉम और जेरी’ जैसा रिश्ता था, जिसमें दोनों एक-दूसरे से मस्ती करते रहते थे।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से बेघर होते ही Shrutika ने Chum-Karan को किया एक्सपोज, कर दिए 5 बड़े खुलासे!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jan 11, 2025 10:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें