---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 की सबसे मजबूत दोस्ती में दरार, कौन है रिश्ता टूटने की असली वजह?

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का सबसे मजबूत रिश्ता ताश के पत्तों की तरह बिखर गया है। अब चुम और श्रुतिका की दोस्ती पूरी तरह टूट चुकी है और दोनों के बीच काफी फासला आ गया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 4, 2024 13:50
Share :
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18:बिग बॉस 18′ में कई रिश्ते बेहद मजबूत दिख रहे हैं। कोई भाई-बहन बना है तो कोई दोस्त। कुछ लोगों का रोमांस चल रहा है तो कोई मां-बेटे का रिश्ता शो में बनाता दिख रहा है। लेकिन इस सीजन के सबसे मजबूत रिश्ते की बात करें तो वो दो लड़कियों की दोस्ती थी, जिसमें अब बुरी तरह से दरार पड़ गई है। इस दरार को शायद अब भरा नहीं जा सकता। चुम दरांग (Chum Darang) और श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) की मिसाल दी जाने वाली दोस्ती ने अब दम तोड़ दिया है।

फिर बिगड़ी चुम और श्रुतिका की दोस्ती

पिछले कुछ दिनों ने चुम दरांग और श्रुतिका अर्जुन के बीच अनबन चल रही है। दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ों की वजह शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) और करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) हैं। श्रुतिका कई बार शिकायत कर चुकी हैं कि चुम को शिल्पा उनके खिलाफ भड़काती हैं और उनके पास आने से रोकती हैं। पिछले हफ्ते चुम और श्रुतिका ने जमकर लड़ाई की थी और रोने-धोने के बाद एक-दूसरे से बातचीत बंद कर दी थी। हालांकि, वीकेंड के वार पर दोनों का पैचअप हो गया था। अब हालिया एपिसोड में बात फिर बिगड़ गई।

---विज्ञापन---

टास्क में फिर हुए बवाल

श्रुतिका ने टाइम गॉड टास्क में करण को कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद घर में बवाल मच गया। इसके बाद चुम-श्रुतिका के पास उन्हें समझाने आईं तो दोनों में ही झगड़ा हो गया। श्रुतिका ने फिर चुम पर करण की तरफदारी करने का आरोप लगाया और उन्हें ये तक कह दिया कि वो इस तरह से इसलिए बर्ताव कर रही हैं क्योंकि वो इस हफ्ते नॉमिनेटेड हैं। इसके बावजूद चुम-श्रुतिका की टास्क में मदद करने के लिए आईं। लेकिन वहां भी दोनों में बहस हो गई।

यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे मशहूर रैपर की मां का कैंसर से निधन, गाने में जिसके मरने की मांगी थी दुआ

श्रुतिका ने चुम से किया झगड़ा

रूल्स टूटते देख जब चुम ने घरवालों को कहा कि इस तरह से वो गेम नहीं खेल सकती और टास्क छोड़ देंगी। चुम की इस बात को श्रुतिका ने पर्सनल ले लिया और उन्हें लगा चुम उनके लिए टास्क नहीं करना चाहतीं और वो बस दिखावा कर रही हैं। दोनों टास्क के दौरान भी जमकर झगड़ते हुए दिखाई दिए हैं। श्रुतिका ने चुम को एक के बाद एक ताने मारे हैं और ये भी कहा है कि एक तरफ तो दोस्ती निभा लो ठीक से। अब इन जली-कटी बातों के बाद लगता है ये दोनों दोस्त इस शो में कभी पहले की तरह साथ नहीं दिख पाएंगे।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 04, 2024 01:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें