---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: वोटिंग ट्रेंड में कौन हो रहा घर से बेघर? टॉप पर इस कंटेस्टेंट ने बनाई जगह!

Bigg Boss 18 Latest Voting Trend: 'बिग बॉस 18' में नॉमिनेशन हाल ही में हुआ है। ऐसे में वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक आखिर कौन सा कंटेस्टेंट टॉप पर है और कौन शो से बाहर हो सकता है, चलिए आपको बताते हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Dec 3, 2024 12:00
Share :
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Latest Voting Trend: ‘बिग बॉस 18’ में इन दिनों काफी ड्रामा और एक्शन देखने को मिल रहा है। सभी कंटेस्टेंट्स की गेम अब खुलकर बाहर आ गई है। हाल ही में घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें कई लोगों के असली चेहरे सामने आ गए। बहुत सारे कंटेस्टेंट्स की गेम अब जगजाहिर हो गई है। इस बार घर से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं जिनमें से कोई एक इस बार घर से बाहर हो जाएगा। अब इसी को लेकर ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड सामने आ गया है। इस ट्रेंड के मुताबिक आखिर कौन घर से बेघर हो रहा है, चलिए आपको बताते हैं।

वोटिंग ट्रेंड में कौन सा सदस्य टॉप पर 

ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से अभी फिलहाल घर में जो कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं, उनमें से जिसे सबसे ज्यादा वोट्स मिले हैं वो हैं करणवीर मेहरा। जी हां इस वक्त घर में सभी कंटेस्टेंट्स के टारगेट पर रहने वाले करणवीर को ही अब तक सबसे ज्यादा वोट्स मिले हैं। ‘बिग बॉस 24*7’ के मुताबिक करणवीर को सबसे ज्यादा वोट्स मिले हैं। करणवीर ने अपनी गेम शुरुआत से ही काफी स्ट्रॉन्ग की हुई है। बस इसलिए बाहर से देखने वाली जनता करणवीर को सबसे ज्यादा पसंद भी कर रही है।

---विज्ञापन---

इस कंटेस्टेंट पर बेघर होने का खतरा 

जिन कंटेस्टेंट्स पर एविक्शन की सबसे ज्यादा तलवार लटक रही है उनमें से पहला नाम हैं सारा आफरीन खान। सारा ने अब तक अपनी गेम में कुछ खास कमाल करके दिखाया नहीं है। उनकी एक अलग साइड जरूर देखने को मिलती है जिसमें वो बहुत अजीब सा बर्ताव करने लगती हैं लेकिन अब वो भी ऑडियंस को काफी फीका-फीका लग रहा है। ऐसे में सारा के ऊपर बेघर होने का खतरा सबसे ज्यादा मंडरा रहा है।

कशिश कपूर पर भी खतरा 

सारा के अलावा अगर कोई कंटेस्टेंट डेंजर में है तो वो कंटेस्टेंट हैं वाइल्ड कार्ड कशिश कपूर। कशिश शो में हर मुद्दे पर खुद इन्वॉल्व जरूर होती हैं लेकिन वो कम ही स्क्रीन टाइम के साथ घर में हैं। उनके ईर्द-गिर्द कोई खास मुद्दा बनता हुआ नजर आता नहीं है। यही वजह है कि अगर सारा इस हफ्ते कुछ बेहतरीन कमाल कर दिखाती हैं तो शो से कशिश कपूर का पत्ता कट जाएगा।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 ने रिलीज से पहले तोड़े 3 बड़े रिकॉर्ड, Allu Arjun के छलके आंसू

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Dec 03, 2024 12:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें