सड़क चलते चौराहे से न खरीदें स्टीयरिंग व्हील कवर, यह हो सकता है नुकसान
स्टीयरिंग व्हील कवर के फायदे और नुकसान।
Car steering wheel cover details in hindi: कार स्टीयरिंग इम्पोर्टेन्ट पार्ट होता है। अक्सर हम अपनी कार में स्टीयरिंग कवर और सीट कवर लगवाते हैं। दोनों के चुनाव में हमें सावधानी बरतनी चाहिए। कई बार सीट कवर के मुकाबले हम स्टीयरिंग के लिए सस्ते कवर को चुनते हैं, जो सही नहीं है। खासतौर से सड़क चलते चौराहों पर बिकने वाले स्टीयरिंग कवर तो कतई नहीं लेने चाहिए। आइए जानते हैं स्टीयरिंग व्हील कवर के फायदे और नुकसान।
नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Car steering wheel cover
स्टीयरिंग व्हील करता है इंटीरियर का लुक्स इम्प्रूव
Steering wheel cover लगवाने से वह सेफ रहता है। सालों बाद भी कवर उतारेंगे तो वह नया जैसा लगता है। हमें हमेशा अच्छी क्वालिटी का स्टीयरिंग कवर लगवाना चाहिए। इसके अलावा स्टीयरिंग व्हील कवर कार के इंटीरियर के लुक्स को इम्प्रूव करते हैं, कवर से ड्राइवर को अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है, इसके कार के लुक्स एन्हांस होते हैं।
स्टाइलिश कलर और पैटर्न आते हैं
स्टीयरिंग व्हील कवर लगाने से उस पर गंदगी और मैल नहीं जमता है। कवर से ड्राइवर को कार चलाने में कम्फर्ट मिलता है। बाजार में चमड़े, रेक्सीन और कई तरह के मटेरियल के कवर मिलते हैं। बाजार में स्टीयरिंग व्हील कवर में कई तरह के स्टाइलिश कलर और पैटर्न आते हैं, आप अपने कार के इंटीरियर और थीम के अनुसार उसे चुन सकते हैं। इसके अलावा सर्दियों और गर्मी मौसम के अनुसार भी यह कवर बाजार में मिल रहे हैं।
ड्राइवर का रिस्पांस टाइम घटता है
सस्ते स्टीयरिंग व्हील की ग्रिप सही नहीं होती है, जिससे कार चलाते हुए ड्राइवर का रिस्पांस टाइम घटता है। कई बार कवर पुराना होने पर बीच-बीच में से खराब हो जाता है, उसमें से धागे निलकने लगते हैं। ऐसे में कई बार कार चलाते हुए पसीने आने की परेशानी होती है। कार चलाते हुए स्टीयरिंग व्हील कवर उतर जाने या हाथ में आ जाने की दिक्कत होती है। इसके अलावा कई बार स्टीयरिंग व्हील (Car steering wheel) लगवाने से वह पकड़ने में थोड़ा मोटा लगता है। जिससे ड्राइवर कार चलाने में कम्फर्टेबल नहीं होते।
नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Car steering wheel cover
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.