---विज्ञापन---

हेडलाइट की कम रोशनी लगा रही Car की स्पीड पर ब्रेक? जानें कौन सी Light रहेगी बेस्ट

Car headlight halogen vs led details in hindi: एलईडी लाइट में हैलोजन के मुकाबले ज्यादा शेप अवेलेबल हैं। हैलोजन एलईडी लाइट से सस्ती होती हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jan 8, 2024 09:31
Share :
car headlight halogen to led detail
कार हैलोजन और एलईडी लाइट में अंतर

Car headlight halogen vs led details in hindi: कार हेडलाइट की रोशनी कम होने से अक्सर रात के समय या सर्दियों में कोहरे में कार चलाने में दिक्कत होती है। लॉन्ग रूट के सफर में यह हमारी कार की स्पीड कम करती है। बाजार में हैलोजन और एलईडी दो तरह की कार लाइट (car halogen vs led light) आती हैं। इनमें से कौन सी लाइट सड़क पर ज्यादा रोशनी देती है। किसे लगाना हमारे बजट में रहेगा। आइए जानते हैं यह सब कुछ।

हैलोजन लाइट को बदलना आसान

पहले बात पारंपरिक हैलोजन लाइट की। यह पीली रंग की लाइट अक्सर आपको एंट्री लेवल बजट कारों में देखने को मिलेगी। एलईडी के मुकाबले इनकी रोशनी कम होती है। लेकिन यह लाइट सस्ती होती हैं, इन लाइट को खराब होने पर इन्हें बदलना आसान है। यह कहीं भी आसानी से मिल जाती हैं।

---विज्ञापन---

वीडियो पर क्लिक कर देखें Car headlight halogen vs led

---विज्ञापन---

सामने से आ रहे कार ड्राइवर को ब्लाइंड नहीं करती

हैलोजन लाइट की रोशनी सामने से आ रही कार के ड्राइवर को ब्लाइंड नहीं करती। इसकी रोशनी सॉफ्टी होती है, जिससे यह आंखे में चुभती नहीं है। ऐसे में इस लाइट से बिना डिवाइडर वाली सड़कों पर हादसों का खतरा कम होता है। हैलोजन लाइट का नुकसान यह है कि यह बल्ब जल्दी गर्म हो जाते हैं, यह लाइट ज्यादा एनर्जी यूज करते हैं, जिससे कार की बैटरी पर असर पड़ता है।

एलईडी लाइट से ब्लाइंड स्पॉट खत्म

एलईडी लाइट में सफेद दुधिया रोशनी होती है। सड़क पर दिखने में स्मार्ट इन लाइट का यूज अब ज्यादातर कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों की हेडलाइट और टेलाइट में करते हैं। एलईडी लाइट में कई तरह के ट्रेंडी शेप अवेलेबल हैं। यह लाइट हैलोजन के मुकाबले थोड़ी महंगी आती हैं। एलईडी लाइट में हैलोजन के मुकाबले ज्यादा रोशनी होती है। इससे खासकर रात में यह सड़क पर कॉर्नर या ब्लाइंड स्पॉट को भी खत्म कर देती है, जिससे हादसा का खतरा कम होता है। कार की स्पीड बढ़ती है और कार चलाने में आसानी होती है।

वीडियो पर क्लिक कर देखें Car headlight halogen vs led

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jan 08, 2024 09:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें