---विज्ञापन---

दुनिया

क्या आतंकी हमला था स्विट्जरलैंड बार धमाका? पुलिस ने किया खुलासा, अब तक दर्जनों की मौत; 100 घायल

आग लेट नाइट 1:30 बजे (स्थानीय समय) उस वक्त लगी जब बड़ी संख्या में लोग 'ले कॉन्स्टेलेशन बार एंड लाउंज' नाम के बार में न्यू ईयर ईव का जश्न मना रहे थे. देखते ही देखते पूरी इमारत लपटों में घिर गई.

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Jan 1, 2026 17:33

स्विट्जरलैंड में नए साल का जश्न उस समय मातम में बदल गया, जब देश के मशहूर स्की रिसॉर्ट शहर क्रान्स-मॉन्टाना (Crans Montana) में एक बार में हुए भीषण धमाके और आग ने कई लोगों की जिंदगी निगल ली. शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस हादसे में लगभग दर्जनभर से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से अधिक घायल हुए हैं.

क्या आतंकी हमला था ये धमाका?


स्विस पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद साफ किया है कि यह कोई आतंकी हमला नहीं, बल्कि बार में लगी आग का हादसा था. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हम अब भी जांच के शुरुआती चरण में हैं, लेकिन फिलहाल किसी आतंकी साजिश का कोई संकेत नहीं मिला है.’ प्राप्त जानकारी के मुताबिक आग लेट नाइट 1:30 बजे (स्थानीय समय) उस वक्त लगी जब बड़ी संख्या में लोग ‘ले कॉन्स्टेलेशन बार एंड लाउंज’ नाम के बार में न्यू ईयर ईव का जश्न मना रहे थे. देखते ही देखते पूरी इमारत लपटों में घिर गई.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की पीट पीटकर हत्या, दवा की छोटी दुकान चलाते थे खोकन दास

भयावह मंजर, 100 से ज्यादा लोग थे अंदर


स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौके पर मौजूद डॉक्टरों और फायर ब्रिगेड ने इसे दर्जनों मौतों वाला हादसा बताया. कुछ चश्मदीदों ने कहा कि वह दृश्य बेहद भयावह था. लोग भाग रहे थे, चिल्ला रहे थे और कई अंदर फंस गए थे. पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, धमाके के वक्त बार में 100 से अधिक लोग मौजूद थे, जिनमें अधिकतर विदेशी पर्यटक और स्की सीजन के सेलिब्रेशन के लिए आए पर्यटक थे. मृतकों में कई अलग-अलग देशों के लोग शामिल हैं.

---विज्ञापन---
First published on: Jan 01, 2026 05:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.