नई दिल्ली: चीन में कोरोना ने तबाही मचा दी है। सरकार के शीर्ष स्वास्थ्य ऑर्थोरिटी के अनुमान के अनुसार, इस सप्ताह चीन में लगभग 37 मिलियन लोग कोविड से संक्रमित हो सकते हैं। यह देश के प्रकोप को दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा प्रकोप होगा।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की बुधवार को हुई आंतरिक बैठक के मिनटों के अनुसार, दिसंबर के पहले 20 दिनों में कम से कम 248 मिलियन लोग या लगभग 18% आबादी के वायरस से संक्रमित होने की संभावना है। यह बीजिंग द्वारा कोविड जीरो प्रतिबंधों को तेजी से खत्म करने के बाद आया है, जिसके कारण अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रॉन वेरिएंट का प्रसार हुआ है।
और पढ़िए – चीन में कोरोना की ‘सुनामी’; अस्पतालों के ICU और कॉरिडोर में भीड़ इतनी कि मरीजों को लौटा रहे डॉक्टर
एजेंसी के अनुमानों से पता चलता है कि चीन के दक्षिण-पश्चिम में सिचुआन प्रांत और राजधानी बीजिंग के आधे से अधिक निवासी संक्रमित हो गए हैं। हालांकि, संख्या का अनुमान लगाने की प्रक्रिया अस्पष्ट रही। ब्लूमबर्ग ने बताया कि कोविड के कारण कितने लोगों की मौत हुई है, इस पर कोई अनुमान नहीं लगाया गया था। लेकिन एनएचसी के प्रमुख मा शियाओवेई ने कोविड की मौत की गिनती के लिए इस्तेमाल की जाने वाली संकीर्ण परिभाषा को दोहराया।
अधिकारियों ने कहा की बीजिंग में स्थिति गंभीर होती जा रही है इस बीच, शहरी केंद्रों से ग्रामीण चीन तक इसका प्रकोप फैल रहा है क्योंकि एजेंसी ने हर क्षेत्र को गंभीर बीमारी में आने वाली वृद्धि के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है।
20 दिसंबर के अनुमानित 37 मिलियन दैनिक मामले के बाद भी चीन आंकड़ों को छिपा रहा है। जिनपिंग सरकार पर कोरोना के आंकड़ें छुपाने का आरोप भी लगा है। सरकार के मुताबिक, बीते एक सप्ताह में कोरोना से सिर्फ 8 लोगों की मौत हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अकेले 20 दिसंबर को चीन में 36 मिलियन केस सामने आए थे। वहीं, 19 नवंबर से 18 दिसंबर तक चीन में 11 लाख लोगों के डेथ सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया गया था।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By