---विज्ञापन---

चीन में कोरोना की ‘सुनामी’; अस्पतालों के ICU और कॉरिडोर में भीड़ इतनी कि मरीजों को लौटा रहे डॉक्टर

China Covid Case: चीन के कई कोरोना अस्पताल के कॉरिडोर और आइसीयू मरीजों से भर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेबेई के अस्पताल मरीजों को वापस भेज रहे हैं। यहां के अस्पतालों में कोरोना संक्रमित गलियारों में बेंचों पर सो रहे हैं या फर्श पर लेटे हुए हैं। चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों ने […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Dec 26, 2022 14:51
Share :

China Covid Case: चीन के कई कोरोना अस्पताल के कॉरिडोर और आइसीयू मरीजों से भर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेबेई के अस्पताल मरीजों को वापस भेज रहे हैं। यहां के अस्पतालों में कोरोना संक्रमित गलियारों में बेंचों पर सो रहे हैं या फर्श पर लेटे हुए हैं। चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों ने दुनिया के कई देशों को चिंता में डाल दिया है।

चीन ने प्रतिबंधों में ढील के बाद से कोरोना मरीजों की मौत की लगातार खबरें आ रही हैं। श्मशान में भीड़भाड़ की भी खबरें हैं। ये खबरें चीन में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को पुख्ता करती हैं। उधर, हेइई में कोरोना अस्पतालों में पहुंच रहे मरीजों में बुजुर्गों की संख्या काफी ज्यादा है। झूझोउ के एक अस्पताल में आईसीयू में इतनी भीड़ होने के कारण एंबुलेंस को लौटा दिया गया।

और पढ़िए – आखिर पूरी दुनिया से क्या छिपाना चाहता है चीन? जिनपिंग सरकार ने कोरोना रिपोर्ट को लेकर किया बड़ा फैसला

झूझोउ अस्पताल के एक स्वास्थ्य कर्मचारी ने एक मरीज के रिश्तेदार को बताया कि अस्पताल के कॉरिडोर में बिजली या फिर ऑक्सीजन की कोई सुविधा नहीं है। अगर आप मरीज को ऑक्सीजन नहीं दे सकते तो आप उसे कैसे बचा पाएंगे? यदि आप कोई देरी नहीं चाहते हैं, तो जल्दी से दूसरे अस्पताल निकल जाएं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ एंबुलेंस अस्पताल न जाकर सीधे श्मशान घाट की ओर रवाना हो रही है। एक कर्मचारी के अनुसार, झूझोउ श्मशान में भट्टियां लगातार जल रही हैं। यहां काम करने वाले लोग पिछले सप्ताह मौतों में वृद्धि से निपटने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अंतिम संस्कार की दुकान में काम करने वाले एक कर्मचारी ने अपनी अनुमान के मुताबिक बताया कि एक दिन में सिर्फ झूझोउ शमशान में 20 से 30 शव जलाए जा रहे हैं। उसने बताया कि कोरोना प्रतिबंधों में छूट से पहले ये संख्या तीन से चार तक थी।

और पढ़िए – Bomb Cyclone: अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर जारी, अब तक 34 लोगों की मौत; अभी भी बिना बिजली के लाखों लोग

क्या चीन दुनिया को देगा कोरोना का नया वैरिएंट?

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के एक संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्टुअर्ट कैंपबेल रे ने कहा, ऐसा लगता है कि चीन में जो कुछ भी हो रहा है, उससे हम कोरोना के एक वैरिएंट के विस्फोट को देख सकते हैं। रे ने कहा, “जब हमने संक्रमण की बड़ी लहरें देखी हैं, तो इसके बाद अक्सर नए वेरिएंट सामने होते हैं।”

और पढ़िए – Nepal New PM: पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ आज तीसरी बार बनेंगे नेपाल के प्रधानमंत्री, इस फॉर्मूले से बनेगी नई सरकार

झेजियांग में एक दिन में 1 लाख नए मामले

चीन के शंघाई के पास स्थित एक बड़े औद्योगिक प्रांत झेजियांग में रोजाना एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। आने वाले दिनों में यह संख्या दोगुनी होने की उम्मीद है। क़िंगदाओ और डोंगगुआन शहरों में हाल ही में प्रतिदिन कोविड के हजारों संक्रमण होने का अनुमान लगाया गया है।

और पढ़िए –  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 26, 2022 11:36 AM
संबंधित खबरें