---विज्ञापन---

Bhool Bhulaiyaa 3 में हुई Vidya Balan की एंट्री, फीस या स्टोरी क्यों कटा Tabu का पत्ता?

Tabu Replaced From Bhool Bhulaiyaa 3: विद्या बालन की 'भूल भुलैया 3' में एंट्री के बाद तबु की फिल्म से एग्जिट हो गई है। एक्ट्रेस को फिल्म से क्यों बाहर किया गया है चलिए जानते हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 19, 2024 12:59
Share :
विद्या बालन की 'भूल भुलैया 3' में एंट्री से तबु की हुई एग्जिट

Tabu Replaced From Bhool Bhulaiyaa 3: ‘भूल भुलैया’ (Bhool Bhulaiyaa) के दो सफल सीक्वल के बाद अब फैंस को इसकी तीसरी किश्त का इंतजार है। ये फिल्म अब इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। इसी बीच अब फिल्म में ओरिजिनल मंजुलिका यानी एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) की एंट्री हो गई है। उनके तीसरे पार्ट में जुड़ने की खबर खुद एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने कंफर्म की है। लेकिन विद्या बालन की एंट्री से क्या तबु (Tabu) को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है? अब इस तरह के सवाल उठ रहे हैं कि आखिर तबु ‘भूल भुलैया 3‘ (Bhool Bhulaiyaa 3) से बाहर क्यों हुईं। उनका पत्ता मेकर्स ने क्यों काटा है। अब इसकी वजह को लेकर कई तरह की टिप्पणियां की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: Valentine से पहले टूट गया Bigg Boss में बनी इस जोड़ी का रिश्ता, कपल ने कंफर्म किया ब्रेकअप

---विज्ञापन---

विद्या बालन से तबु को क्यों किया गया रिप्लेस?

हो सकता है कि तबु ने फिल्म के लिए मोटी फीस की डिमांड की होगी जो मेकर्स पूरी नहीं कर पाए। या ये भी हो सकता है कि इस फिल्म की शूटिंग के लिए तबु के पास डेट्स न हों। वैसे जब ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग की जा रही थी तो उस वक्त पूरे देश में कोरोना वायरस फैला हुआ था और उस दौरान तबु काफी घबराई हुई थीं। ऐसे में वो शूट नहीं करना चाहती थीं। कहा जाता है कि एक्ट्रेस की वजह से फिल्म की लागत भी बढ़ गई थी। शायद ये भी एक कारण हो सकता कि उन्हें इस बार फिल्म से बाहर रखा गया हो। हालांकि, अभी तक असली वजह का खुलासा नहीं किया गया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Ishika Jain

Edited By

Abhishek Singh

First published on: Feb 13, 2024 03:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें