---विज्ञापन---

Weather Update: पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी से दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी ठंड, अगले 24 घंटे के लिए जारी हुआ ये अलर्ट

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत पूरे उत्तर भारत (North India) में ठंड बढ़ने लगी है। इसके पीछे का कारण पहाड़ों पर शुरू हुई बर्फबारी है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में लगातार बर्फ पड़ रही है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 15, 2022 19:22
Share :

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत पूरे उत्तर भारत (North India) में ठंड बढ़ने लगी है। इसके पीछे का कारण पहाड़ों पर शुरू हुई बर्फबारी है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में लगातार बर्फ पड़ रही है।

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बर्फबारी की आशंका जताई गई है। वहीं उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Healthy Digestion: पेट की गुड़गुड़ को तुरंत छूमंतर कर देती है आंवला कैंडी, ये रही विधि

अगले 24 में हो सकती है और बर्फबारीः IMD

मुताबिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में 3500 मीटर से ऊपर वाले इलाकों में हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी की भी संभावना है। मैसम वैज्ञानियों ने बताया कि अगर ऐसा हुआ तो उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ सकती है।

---विज्ञापन---

इस दौरान देहरादून में भी बारिश की आशंका है। यहां बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर राज्य में बारिश और बर्फबारी के रूप में दिखेगा। इस दौरान तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हो सकती है।

हिमाचल के इन इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से बताया गया है कि हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू और शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान ताजा बर्फबारी हुई है। इसके अलावा सोमवार सुबह केलांग, पांगी, सोलंग नाला, रोहतांग दर्रे की स्पीति घाटी के ऊंचाई वाले पहाड़ों और कुल्लू जिले की सोलांग घाटी में भी हिमपात हुआ।

हिमाचल प्रदेश के आईएमडी प्रमुख सुरेंद्र पॉल ने बताया कि बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अगले 24 घंटों इसमें और ज्यादा गिरावट की उम्मीद है।

अभी पढ़ें Healthy Food: शरीर में खून की कमी पूरी कर देती है पौष्टिक पालक चटनी, इस विधि से बनाएं

बर्फबारी से बढ़ी पर्यटकों की संख्या

समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने से पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ गई है। एक व्यक्ति ने बताया कि वह चंडीगढ़ में रहता है। डलहौजी घूमने के लिए आया है।

चंडीगढ़ की तुलना में यहां का तापमान काफी कम है। वहीं गुजरात से हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर पहुंचे एक व्यक्ति ने बताया कि यहां बहुत ठंड है। हम लोग ताजा बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Nov 15, 2022 02:31 PM
संबंधित खबरें