Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में सड़क पर चलती स्कॉर्पियो (Scorpio) गाड़ी के बोनट पर बैठी लड़की। साथ में पंजाबी गाने की धमाकेदार धुन…। किसी ने यह स्टंट खुद को सोशल मीडिया पर फेमस करने के लिए ही बनाया होगा, लेकिन गलती से यह वीडियो (Viral Video) नोएडा पुलिस के हाथ लग गया है। पुलिस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर दी है। वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।
अभी पढ़ें – बिहार में एक परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर की सुसाइड, जांच में पता चली यह वजह
पुलिस कार को जब्त किया, मुकदमा दर्ज
नोएडा के एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि सेक्टर-75 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें एक महिला (लड़की) चलती हुई स्कॉर्पियो गाड़ी के बोनट पर बैठी हुई दिखाई दे रही है। यह खतरनाक है और किसी को गंभीर रूप से घायल कर सकता था। पहचान के बाद गाड़ी को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बोनट पर बैठकर लड़की ने दिखाई अदाएं
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी सड़क पर धीमी गति से चल रही है। वीडियो रात का है, इसलिए गाड़ी की हैडलाइट भी ऑन हैं। गाड़ी के बोनट पर एक बैठी हुई है। वीडियो के साथ-साथ एक पंजाबी गाना भी चल रहा है। गाड़ी के बोनट पर बैठकर लड़की अपनी अदाएं दिखा रही है। ट्विटर पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट करते हुए वीडियो को शेयर किया है।
अभी पढ़ें – SDRF ने नाव में फंसे लोगों को बचाया, हलक में आ गई थी जान
UP | A video (pic 2) from Sec 75 became viral on 5th Nov. It showed a woman sitting on bonnet of a moving Scorpio. It's dangerous & could have fatally injured someone. The vehicle was seized under Motor Vehicle Act. Action has been taken in this case: Ashutosh Dwivedi, ADCP Noida pic.twitter.com/dqUjMLjRAs
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 9, 2022
पहले भी आए लड़कियों के स्टंट वाले वीडियो
जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले भी नोएडा में एक लड़की का कार से स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ती कार का शीशा खोलकर एक लड़की कमर तक बाहर निकली हुई थी। कार के पीछे चल रहे एक अन्य कार वाले ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें