Dog Attack In Noida: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) की हाउसिंग सोसायटी (housing Society) में कुत्तों के हमले से नवजात की मौत के बाद सोसायटी के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। यहां रहने वाली महिलाओं और पुरुषों ने सोसायटी के बाहर आकर विरोध प्रदर्शन किया।
घटना के बाद डरे हैं सोसायटी के लोग
इस दौरान महिलाओं ने कहा कि हम लोग डरे हुए हैं। कल ये मेरे बच्चे के साथ भी हो सकता है। साथ ही लोगों ने सोसायटी के बेसमेंट में रहने वाले सभी अवारा कुत्तों को बाहर निकाल दिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों का गुस्सा शांत कराया। रास्ते पर लगा जाम खुलवाया।
The residents of a housing society in Noida's Sector 100 protest and block roads.
---विज्ञापन---A 1-year-old child of the same housing society died yesterday after he was bitten by a stray dog. pic.twitter.com/80nRMO4uVd
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 18, 2022
बाहर किए जाएं आवारा कुत्ते
नोएडा के सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी के आक्रोशित लोगों ने हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले आवारा कुत्तों और बढ़ती घटनाओं को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण व एओए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को स्टारलिंक मॉल के बाहर मुख्य सड़क को जाम कर दिया। मांग की कि आवारा कुत्तों को हाउसिंग सोसाइटी से बाहर किया जाए।
अभी पढ़ें – सरगुजा में झोलाछाप डॉक्टर पर 2 वर्षीय बच्ची की जान लेने का आरोप, जानिए पूरा मामला
सात माह के बच्चे को कुत्ते ने मार डाला
बता दें कि नोएडा की हाउसिंग सोसाइटी में 7 महीने के नवजात को आवारा कुत्ते ने नोंच कर मार डाला था। इसके बाद सोसायटी के लोगों को अब अपने बच्चों की सुरक्षा का भी डर सता रहा है। सूचना पर पहुंचे नोएडा पुलिस के एसीपी रजनीश वर्मा ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।
शेल्टर होम में शिफ्ट होंगे सभी आवारा कुत्ते
इसके बाद नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम आवारा कुत्तों के लिए 4 शेल्टर होम बनाने जा रहे हैं। कार्य प्रगति पर है। 2017 में आवारा कुत्तों की नसबंदी शुरू की थी और अब तक 40,000 कुत्तों की नसबंदी की जा चुकी है। हम कुत्तों के लिए उसी तरह आश्रय गृह बनाएंगे, जैसे हम गायों के लिए करते आए हैं।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By