Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में सोमवार सुबह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसने (Eastern Peripheral Expressway) के किनारे एक महिला का शव पड़ा हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सामने आया है कि महिला की पहचान छिपाने के लिए उसका सिर कुचला गया है।
लोगों ने पुलिस को दी लाश की जानकारी
जानकारी के मुताबिक मामला सोमवार सुबह का है। ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के तहत ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक महिला का शव पड़ा होने की सूचना थाना पुलिस को मिली। बताया गया है कि महिला के शरीर पर चोट के निशान हैं। वहीं दादरी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपनी कब्जे में लिया। सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
ग्रेटर नोएडा में भी दिल्ली जैसा मामला सामने आया
◆ ग्रेटर नोएडा इस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर अज्ञात महिला का शव मिला है
---विज्ञापन---◆ पहचान छिपाने के लिए सिर को टायर से कुचला गया
Greater Noida | #GreaterNoida pic.twitter.com/sM2h1E6Z2I
— News24 (@news24tvchannel) January 2, 2023
अधिकारियों ने जताई ये आशंका
पुलिस अधिकारी को प्रथम दृष्टया आशंका जताई है कि किसी राहगीर महिला को वाहन ने टक्कर मारी है। अधिकारियों का कहना है कि मौके पर किसी वाहन के टायरों के निशान भी मिले हैं। पुलिस महिला की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुट गई है। साथ ही आसपास के इलाके सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।
मथुरा में सूटकेस में मिली थी लाश
बता दें कि पिछले माह मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर लाल रंग के सूटकेट में एक युवती का शव बंद मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब सूटकेस को खोला तो उनके होष उड़ गए थे। युवती के शरीर पर चोटों के निशान थे। जबकि उसके सीने में गोली लगी हई थी। मथुरा पुलिस ने कुछ ही दिनों में मामले का खुलासा करते हुए युवती के पिता और मां को गिरफ्तार किया था।