---विज्ञापन---

UP News: अयोध्या में श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम अंतिम चरण में; अक्टूबर से होंगी फ्लाइट शेड्यूल

UP News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में जल्द ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें को इस एयरपोर्ट का काम अंतिम चरण में है। हवाईपट्टियां 90 फीसदी तैयार हो चुकी हैं, जबकि एयरपोर्ट की इमारत का काम 75 फीसदी पूरा हो चुका है। इसी साल जून में […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: May 2, 2023 11:10
Share :
UP News, Shri Ram International Airport, Ayodhya News, Ram Mandir

UP News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में जल्द ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें को इस एयरपोर्ट का काम अंतिम चरण में है। हवाईपट्टियां 90 फीसदी तैयार हो चुकी हैं, जबकि एयरपोर्ट की इमारत का काम 75 फीसदी पूरा हो चुका है।

इसी साल जून में पूरा होगा काम

जानकारी के मुताबिर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इसी साल जनवरी में कहा गया था जून 2023 तक अयोध्या हवाई अड्डे का काम पूरा कर लिया जाएगा। दूसरी ओर श्रीराम मंदिर का निर्माण भी तेजी से चल रहा है। गर्भगृह का कार्य अंतिम चरण में है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तारीख का भी ऐलान किया था।

---विज्ञापन---

हवाई पट्टी को हवाई अड्डे में बदला

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण यूपी के अयोध्या में मौजूदा हवाई पट्टी को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित कर रहे हैं। यह हवाई पट्टी श्रीराम मंदिर स्थल से करीब आठ किमी की दूरी पर है। इस हवाई अड्डे का नाम भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल हवाई अड्डा रखा गया है। यह हवाई अड्डा अयोध्या में गोरखपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे के किनारे बन रहा है।

---विज्ञापन---

660 एकड़ में बन रहा है हवाई अड्डा

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि पहले हवाई पट्टी 177 एकड़ भूमि पर थी, जबकि इंटरनेशनल हवाई अड्डे का निर्माण 660 एकड़ भूमि में किया जा रहा है। राज्य सरकार ने एयरपोर्ट के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को 170 एकड़ जमीन दी थी। दिसंबर 2022 तक इस हवाई अड्डे का काम 52 फीसदी पूरा हो चुका था। इसके बाद काम में और तेजी लाई गई थी।

राम मंदिर की तर्ज पर तैयार हो रहा टर्मिनल

अयोध्या हवाई अड्डे की इमारत को भी राम मंदिर की संरचना के अनुरूप तैयार किया गया है। टर्मिनल की छत को अलग-अलग ऊंचाइयों वाले शिखरों से सजाया गया है। इसके अलावा टर्मिनल में रामायण की महत्वपूर्ण घटनाओं को चित्रण भी भी किया हया है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अयोध्या से फ्लाइट शेड्यूल होने की संभावना अक्तूबर तक व्यक्त की जा रही है।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: May 02, 2023 11:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें