UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) के हरदोई (Hardoi) जिले में मंगलवार दोपहर को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिले के कोतवाली देहात इलाके में तेज रफ्तार कार और ई-रिक्शा में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
टक्कर के बाद सड़क पर बिखर गई सवारियां
जानकारी के मुताबिक यह हादसा हरदोई जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के नयागांव मोड़ के पास हुआ। बताया गया है कि एक तेज रफ्तार वैगनआर कार ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रिक्शे में बैठी सवारियां ताश के पत्तों की तरह बिखर गईं। हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। स्थानीय लोग दौड़ कर हादसा स्थल पर पहुंचे।
और पढ़िए – Viral Video: प्रेमिका की दो टूक, बोली- शादी करूंगी तो मोनू से… वरना फांसी लगा लूंगी
दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर हुआ हादसा
हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घायलों में से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। लोगों का कहना है कि शव और घायल काफी देर तक लखनऊ हाईवे पर पड़े रहे। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि हादसे में तीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाकी पांच अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। बताया गया कि दर्दनाक हादसे के बाद लखनऊ-दिल्ली-हरदोई हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया।
और पढ़िए –Hardoi: सपा नेता की 26 वर्षीय बेटी को लेकर 45 साल का भाजपा नेता फरार, BJP ने की बड़ी कार्रवाई
दोनों वाहनों में हुई आमने-सामने की टक्कर
स्थानीय लोगों के मुताबिक ई-रिक्शा सवार हरदोई से सवार होकर अपने घर जा रहे थे, जबकि कार सवार लखनऊ से हरदोई की ओर आ रहे थे। हादसे में मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। हरदोई पुलिस की ओर से बताया गया है कि हादसे में घायल पांच लोगों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
Edited By