Lift Collapse (मोहम्मद युसूफ): दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। नोएडा की हाई राइज सोसाइटी पारस तेरा के आठवें फ्लोर से लिफ्ट गिर गई। इससे 80 वर्ष की एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। हादसे के बाद सोसायटी के लोगों में बिल्डर के खिलाफ गुस्सा है तो वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंचने में काफी देरी की है। साथ ही हादसे के बाद से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
शाम में हुआ हादसा
नोएडा के सेक्टर 137 स्थित पारस तेरा सोसाइटी में गुरुवार शाम को टावर 24 की लिफ्ट का तार टूटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे के बाद करीब 80 साल की बुजुर्ग महिला लिफ्ट में जा रही थी, तभी अचानक से लिफ्ट का तार टूटा और लिफ्ट भरभरा कर बेसमेंट-2 में जा गिरी। महिला को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया।
लोगों ने किया हंगामा
पुलिस के मुताबिक सुशीला देवी टावर 24 में आठवें फ्लोर पर रहती हैं। शाम के वक्त वह लिफ्ट में जा रही थीं, तभी अचानक से हादसा हो जाने से इनकी मृत्यु हो गई। चर्चा है कि इस हादसे के बाद सोसाइटी के लोग लिफ्ट का इस्तेमाल करने से डर रहे हैं। वहीं लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है और सोसायटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की है। साथ ही सोसाइटी के लोग इस बात से नाराज हैं कि हादसा शाम के वक्त हुआ है और पुलिस को पहुंचने में 3 घंटे से ऊपर का वक्त कैसे लग गया।
कब आएगा लिफ्ट पर कानून?
दिल्ली एनसीआर समेत नोएडा ग्रेटर नोएडा में बहुत अधिक हाई राइज सोसाइटी हैं। इन सोसाइटी में लोग फ्लैट में जाने आने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन खास बात यह है कि अभी तक नोएडा में लिफ्ट को लेकर जो कानून बनना था वह भी अधर में लटका हुआ है। आए दिन सोसाइटी ओ में लिफ्ट हादसे होते रहते हैं इस बात पर प्राधिकरण और सरकार को चर्चा करके तुरंत लिफ्ट कानून लागू करना चाहिए, ताकि लिफ्ट में होने वाले हादसों से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें: सिंबायोसिस कॉलेज के प्रोफेसर ने देवी-देवताओं पर की विवादित टिप्पणी, VIDEO वायरल, गिरफ्तार