Joshimath Sinking: उत्तराखंड (Uttarakhand) के जोशीमठ (Joshimath) में आपदा के बीच प्रशासन ने प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए काम शुरू कर दिया है। लोगों के लिए प्रशासन की ओर प्रीमेड होम (Pre Made Home) मुहैया कराए जा रहे हैं। बता दें कि प्रशासन ने लोगों के सामने पुनर्वास के लिए तीन विकल्प रखे थे, जिनमें से एक प्रीमेड होम भी हैं।
आपदा से प्रभावित लोगों के लिए बन रहे हैं घर
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जोशीमठ में प्रभावित परिवारों के लिए पुनर्वास स्थल का निरीक्षण किया। इसके तहत उन्होंने बुधवार को पूर्वनिर्मित भवनों (प्रीमेड होम) के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ कार्यदायी संस्था के अधिकारी भी मौजूद रहे।
Uttarakhand | Chamoli District Magistrate Himanshu Khurana y'day carried out inspection of the construction works of prefabricated buildings for the rehabilitation of affected families affected in Joshimath. pic.twitter.com/K6JkDoXzja
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 8, 2023
मकानों में दरारों और जमीन से पानी रिसाव का भी निरीक्षण
इसके बाद जिलाधिकारी प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। एएनआई के मुताबिक जोशीमठ कस्बे के गांधीनगर और सिंगधर वार्डों में विभिन्न आवासीय भवनों में दरारों की स्थिति को देखा। बताया गया है कि इससे पहले मंगलवार को डीएम ने जेपी परिसर मारवाड़ी में पानी के रिसाव का भी निरीक्षण किया था।
पुनर्वास के विकल्पों में शामिल है प्रीमेड होम
जानकारी के अनुसार जोशीमठ में आपदा को देखते हुए उत्तराखंड प्रशासन ने प्रभावित लोगों को पुनर्स्थापित करने के लिए तीन विकल्प रखे थे। इन्हीं में से एक विकल्प प्रीमेड होम का था। सरकार की ओर से इस काम के लिए एक संस्था को चुना गया है, जो लोगों के लिए प्रीमेड होम बना रही है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
(Valium)
Edited By