Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें अब तक करीब 107 लोगों की जान चली गई है। हादसे में मरने वाले लोगों का आकंड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यह हादसा सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में साकार हरि बाबा के सत्संग के दौरान हुआ। सत्संग के खत्म होने के बाद जैसे ही लोग घर जाने के लिए निकलना शुरू हुए, वैसे ही वहां भगदड़ मच गई, जिसमें 107 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी बवाल मचा हुआ है।
#UPCM @myogiadityanath ने हाथरस हादसे में मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख तथा घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
---विज्ञापन---उन्होंने एडीजी आगरा, कमिश्नर अलीगढ़ को घटना की 24 घंटे में जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं। https://t.co/TgpSb8e0Xk
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 2, 2024
---विज्ञापन---
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुःखद हादसे से मन अत्यंत व्यथित है। इस दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह कष्ट सहने की शक्ति दें। स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता…
— Amit Shah (@AmitShah) July 2, 2024
सीएम योगी ने लिया बड़ा एक्शन
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही सीएम योगी ने एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ को इस घटना की 24 घंटे में जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है।
सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
सरकार और प्रशासन से अनुरोध है कि घायलों को हर संभव उपचार एवं…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 2, 2024
यूपी के जिला हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में काफी संख्या में लोगों की हुई मौत व अनेकों के घायल होने तथा आगरा में भी बौध/भीमकथा के दौरान एक युवक की हुई हत्या अति-दुःखद। सरकार इन घटनाओं की जाँच कर उचित कार्रवाई तथा पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद करे।
— Mayawati (@Mayawati) July 2, 2024
अखिलेश यादव का सरकार पर वार
वहीं इस हादसे पर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी दुख जताया है। साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त सरकार क्या कर रही थी। अगर सरकार की जानकारी में इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें उतने सारे लोग गए हैं, तो उसकी सुरक्षा जिम्मेदारी सरकार की है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने UP सरकार पर साधा निशाना
हाथरस की घटना पर कहा सरकार की जानकारी में इतनी बड़ी घटना हो जाए बड़ा दुखद है #hathras #UttarPradesh #death #YogiAdityanath #अखिलेश_यादव #akhileshyadadav pic.twitter.com/AjjGNx3v7i— Deepak *DD* (@deepakdubey_dd) July 2, 2024
राहुल गांधी ने जताया दुख
वहीं कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी हाथरस के सत्संग पर दुख जताते जताया है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने अपने X पोस्ट में लिखा कि सरकार और प्रशासन से अनुरोध है कि घायलों को हर संभव उपचार एवं पीड़ित परिवारों को राहत उपलब्ध कराएं।
सत्संग के दौरान उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई भगदड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सैंकड़ों श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर सुन व्यथित हूँ।
मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ तथा घायलों के यथाशीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 2, 2024
हाथरस, उत्तर प्रदेश में सत्संग के दौरान भगदड़ की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मृत्यु एवं कई के घायल होने का समाचार हृदयविदारक है।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 2, 2024
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भी इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंन कहा कि सैंकड़ों श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर सुन वह बहुत दुखी है। इसके साथ ही उन्होंने हादसे में घायल लोगों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की।