Ghaziabad News : गाजियाबाद के मुरादनगर में रहने वाले एक युवक पर दिल्ली की एक युवती ने शादी का झांसा देकर 12 सालों तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़ित युवती ने मुरादनगर थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ जांच करने में जुट गई है।
12 सालों तक झांसा देकर यौन शोषण का आरोप
जानकारी के अनुसार, दिल्ली की एक कॉलोनी में रहने वाली युवती ने गाजियाबाद के मुरादनगर थाने पर पहुंचकर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि आरोपी पिछले 12 सालों से उसे शादी का धोखा देकर यौन शोषण कर रहा था। युवती का आरोप है कि हाल में ही उसे पता चला है कि युवक की पहले से ही शादी हुई है और उसके बच्चें भी है। इसके बाद भी आरोपी ने झूठ बोलकर उसके साथ यौन शोषण किया है।
धमकी देने का भी आरोप
पीड़िता ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि जब उसे आरोपी युवक की पहली शादी के बारे में जानकारी हुई तो, उसने इसका विरोध किया। युवती का आरोप है कि इस पर आरोपी युवक ने उसे धमकी दी। युवती का कहना है कि आरोपी युवक दूसरे समुदाय से है। पीड़िता ने पुलिस ने निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। वहीं पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।