---विज्ञापन---

Rajasthan: पुलिसकर्मी ने नाबालिग को कमरे में बुलाकर किया दुष्कर्म, लोग भड़के तो थाने पहुंचे भाजपा सांसद

Rajasthan Dausa Crime News: राजस्थान के दौसा जिले में एक पुलिसकर्मी ने नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने कमरे में बुलाकर दुष्कर्म किया। घटना के बाद लोगों में आक्रोश है।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Nov 10, 2023 22:17
Share :
Rajasthan Dausa Crime News
Image Credit: Google

Rajasthan Dausa Crime News: राजस्थान के एक पुलिसकर्मी की काली करतूत सामने आया है। शुक्रवार को दौसा जिले में एक पुलिस उप-निरीक्षक ने नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार किया। घटना लालसोट इलाके की है, जहां पुलिसकर्मी ने एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपने कमरे में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। एएसपी रामचन्द्र सिंह नेहरा ने बताया कि यह घटना लालसोट इलाके में हुई जब आरोपी सब-इंस्पेक्टर भूपेन्द्र सिंह ने दोपहर में पीड़िता को बहला-फुसलाकर अपने कमरे में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।

चार से पांच साल बताई जा रही है पीड़ित युवती की उम्र

एएसपी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इस बीच, दौसा की एसपी वंदिता राणा ने घटना के बारे में कहा, “लड़की की सही उम्र मेडिकल जांच के बाद और पीड़िता के परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट के आधार पर निर्धारित की जाएगी।” उन्होंने बताया कि बच्ची की अनुमानित उम्र करीब चार से पांच साल है।

---विज्ञापन---

स्थानीय लोगों ने थाने का किया घेराव

पुलिसकर्मी के इस घिनौने हरकत के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने राहुवास थाने का घेराव कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी मौके पर गए। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, “लालसोट में एक पुलिसकर्मी द्वारा सात साल की दलित बच्ची के साथ बलात्कार की घटना को लेकर लोगों में भारी गुस्सा है। मैं मासूम बच्ची को न्याय दिलाने के लिए मौके पर पहुंचा हूं।”

ये भी पढ़ेंः राजस्थान के उदयपुर में हादसे में परिवार के 4 लोगों की मौत, मरने वालों में पति-पत्नी और दोनों बच्चे शामिल

BJP सांसद ने अशोक गहलोत सरकार पर साधा निशाना

बीजेपी सांसद ने सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत सरकार की अक्षमता के कारण निरंकुश हो चुकी पुलिस चुनाव जैसे संवेदनशील मौके पर भी अत्याचार करने से बाज नहीं आ रही है।”

बताते चलें कि, राजस्थान में 25 नवंबर, 2023 को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इसके नतीजे 3 नवंबर को आएंगे। चुनावी सरगर्मी में रेप जैसी घटनाएं सामने आना अशोक गहलोत सरकार को नुकसान पहुंचा सकता है।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Nov 10, 2023 10:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें