Rajasthan dengu case: राजस्थान में डेंगू का कहर जारी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजस्थान में प्रतिदिन 125 से ज्यादा डेंगू के नए मरीज आ रहे है। वही राजस्थान के जयपुर में हर रोज औसत 11 डेंगू-मलेरियां के नए मरीज निकलकर आ रहे है। दूसरे जिलो से भी मरीज इलाज के लिए जयपुर जा रहे है। बाहरी मरीजों की वजह से जयपुर अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब 880 केस जयपुर में आ चुके है
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजस्थान में हर रोज 125 से ज्यादा डेंगू के नए मरीज हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं। स्थिति ये है कि मरीजों की भीड़ को देखते हुए छोटे-बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल ने राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम और चिरंजीवी हेल्थ स्कीम के तहत मरीजों को इलाज देने से मना कर दिया।
प्राइवेट अस्पतालों ने डेंगू- मलेरियां के नए मरीजों के लेने से किया मना
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजस्थान में प्रतिदिन 125 से ज्यादा डेंगू- मलेरिया के नए केस आ रहे है। इसकी वजह से छोटे-बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों ने आरजीएचएस और चिरंजीवी हेल्थ स्कीम के तहत नए मरीजों को भर्ती करने से मना कर दिया। रात में आने वाले मरीजों को बेड या मरीज की स्थिती ज्यादा खराब होने की वजह से हॉस्पिटल संचालक मरीजों को बहाना बनाकर वापस भेज रहे हैं। लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण ब्लड बैंकों में भी प्लेटलेट्स की मांग बढ़ गई है
जयपुर स्वास्थय विभाग के अनुसार जयपुर में प्रतिदिन 11 केस डेंगू के आ रहे है। जबकि अगस्त के महीने में जयपुर में प्रतिदिन 21 से ज्यादा केस आ रहे थे। लेकिन दूसरे जिलों से मरीज आने के कारण यहां मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
15 दिन में मरीजों की संख्या दोगुनी
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1 सितंबर तक प्रदेश में कुल 2830 केस डेंगू के थे, वही 15 सितंबर तक डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 4674 से भी ज्यादा हो गई। अब तक सबसे ज्यादा केस राजस्थान के जयपुर में आ चुके हैं, जयपुर में अब तक लगभग 880 केस आ चुके है। वही अब तक डेंगू से राज्य में 6 मरीजों की मौत हो चुकी है, पिछले 15 दिनों में सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज कोटा, झालावाड़, बीकानेर, बारां जिले से आएं। इन जिलों के अलावा टोंक, प्रतापगढ़, सीकर पाली, हनुमानगढ़,नागौर, बाड़मेर, बूंदी, हनुमानगढ़, डूंगरपुर, बूंदी, बाड़मेर, अजमेर और अलवर ऐसे जिले हैं, जहां पिछले 15 दिन में बहुत तेजी से डेंगू के केस बढ़े है।
डेंगू- मलेरिया से बचने के लिए इन बातों का रखे ख्याल
डेगू- मलेरिया से बचने के लिए घर की साफ-सफाई समय पर करते रहे, घर या घर के आसपास पानी न जमा होने दे, इससे मच्छरों का खतरा ज्यादा हो जाता है। खाने की साफ सफाई का ध्यान रखे। जहां ज्यादा मच्छर होने की संभावना हो ऐसी जगह जाने से बचे। बुखार आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे।