Rajasthan Politics: कांग्रेस की पाॅलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक शुक्रवार को जयपुर में हुई। बैठक में 2 नेताओं ने जातिगत जनगणना और ओबीसी आरक्षण पर सवाल उठाए। इस पर सीएम गहलोत नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि आप तो नेशनल लीडर हो, राहुल गांधी से इस मामले पर सीधी बात क्यों नहीं करते हो।
गुजरात कांग्रेस के पूर्व प्रभारी और अजमेर से विधायक रघु शर्मा ने बैठक के दौरान जातिगत जनगणना की घोषणा पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे पार्टी को चुनावों में नुकसान हो सकता है। इस पर गहलोत ने पलटवार करते हुए कहा कि आपको जानकारी होनी चाहिए कि यह हमारी पार्टी का नेशनल स्टैंड है और आप इस तरह की बात कर रहे हो। सीएम ने कहा कि कर्नाटक स्वयं राहुल गांधी ने इस बात का जिक्र किया था।
आदिवासियों के मंच पर ओबीसी की घोषणा का क्या तुक
बैठक के दौरान पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने कहा कि आदिवासी इलाके में एसटी आरक्षण की जगह ओबीसी आरक्षण की घोषणा से पार्टी को नुकसान होगा। मीणा ने कहा कि आदिवासी दिवस की सभा में ओबीसी आरक्षण बढ़ाने की घोषणा करने का क्या तुक था? उस पर आदिवासियों के घोषणाएं करते तो ज्यादा उचित होता। आदिवासी इस बात से नाराज हैं कि उनका अधिकार दूसरों को दिया जा रहा है। ओबीसी आरक्षण की घोषणा किसी और मंच से की जा सकती थी। मुझे पार्टी के नुकसान की चिंता है इसलिए यह बात कह रहा हूं।
मैं सीएम हूं कहां क्या बोलना है सब पता है
रघुवीर मीणा के बयान पर सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि सीएम सबका हूं। मेरी प्राथमिकता में सभी लोग हैं। कोई बात कहां रखनी चाहिए, मैं सीएम हूं अच्छे से जानता हूं। मैं जब पहली बार सीएम बना था तब एससी,एसटी और ओबीसी का आरक्षण बढ़ाया था। मैंने अच्छाई के लिए ही सब किया है। अब तो सलूंबर को भी जिला बना दिया आपके चुनाव जीतने का रास्ता साफ कर दिया फिर भी यह बात बोल रहे हो।
खाचरियावास और डांगी को दी नसीहत
सीएम ने खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रताप सिंह तो मीडिया से बात-बात करते अलग ही रास्ता पकड़ लेते हैं। वे तो केसी वेणुगोपाल सीधे आदमी है उनकी जगह अगर मैं होता कब का सस्पेंड कर चुका होता। गहलोत ने राज्यसभा सांसद नीरज डांगी पर तंज कसते हुए कहा कि राज्यसभा सांसद बन गए हो, कम से कम एक सीट तो जितवाने की जिम्मेदारी लीजिए। आपको पार्टी ने दो बार मौके दिए जीते नहीं तो पार्टी से राज्यसभा सांसद बना दिया अब तो एक सीट जितवाने की जिम्मेदारी लेनी ही चाहिए।
ये भी देखेंः