मुंबई के बांद्रा में बेसमेंट इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के शोरूम क्रोमा में भीषण आग लग गई। बता दें, आग सुबह लगी है और फायर ब्रिगेड को इस बात की जानकारी मिली। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए रवाना हो गई। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।आपको बता दें, लिंक स्क्वेयर मॉल में फिर आग भड़की है। वहीं, दमकल विभाग आग बुझाने के पूरे प्रयास कर रहा है।
Massive Fire at Link Square Mall, Linking Road. According to a local shop owner, the fire broke out at around 2am in the basement warehouse. I saw the firefighting in progress at 5am while passing through Linking Road. We sensed a strong smell of burning rubber in our house on… pic.twitter.com/YcWjYEC0as
---विज्ञापन---— Pedal and Tring Tring (@pedalandtring) April 29, 2025
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती दौर में लेवल 1 नंबर की आग मानी गई थी। इसके बाद लेवल 2 की बताई गई। फिर आग की इस घटना को लेवल 3 घोषित किया गया। यह लेवल बेहद गंभीर माना जाता है। आग लगने के बाद पूरे इलाके में धुआं फैल गया। आसमान में भी धुआं छाया रहा, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया।
#WATCH | Maharashtra | A fire broke out at a showroom in Mumbai. Fire tenders are present at the spot, and operations are underway to douse the fire. No causality has been reported.
More details awaited. pic.twitter.com/nHEssi80eH
— ANI (@ANI) April 29, 2025
ये भी पढ़ें- ‘आतंकवाद खत्म होना चाहिए और इस पर कोई राजनीति न हो’, पहलगाम हमले के बाद अबू आजमी का बड़ा बयान