---विज्ञापन---

मुंबई

आलीशान रेस्तरां में ऑर्डर किया चिकन, थाली में परोसा तो निकल गई चीख

Dead Rat In Dish: मुंबई के बांद्रा इलाके में एक आलीशान रेस्तरां में परोसे गए खाने में मरा हुआ चूहा मिलने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर कस्टमर ने रेस्तरां के मैनेजर और शेफ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि मंगलवार को रेस्तरां में उसने चिकन का ऑर्डर दिया था। […]

Author Published By : Om Pratap Updated: Aug 16, 2023 14:58
Mumbai Bandra Hotel Dead rat Served Customer in food

Dead Rat In Dish: मुंबई के बांद्रा इलाके में एक आलीशान रेस्तरां में परोसे गए खाने में मरा हुआ चूहा मिलने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर कस्टमर ने रेस्तरां के मैनेजर और शेफ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि मंगलवार को रेस्तरां में उसने चिकन का ऑर्डर दिया था। जब उसे खाना परोसा गया तो उसमें मरा हुआ चूहा निकला। उसके चिकन डिश में मरा हुआ चूहा मिला।

पुलिस ने संबंधित धाराओं में FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता अनुराग सिंह के मुताबिक, वे अपने दोस्त के साथ बांद्रा वेस्ट के पाली हिल स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। उन्होंने ब्रेड के साथ चिकन और मटन की थाली का ऑर्डर दिया था। खाते समय उन्होंने देखा कि मांस के एक टुकड़े का स्वाद अलग है। करीब से देखने पर उन्हें एक छोटा मरा हुआ चूहा मिला।

---विज्ञापन---

मैनेजर, शेफ और चिकन सप्लायर के खिलाफ मामला दर्ज

जब अनुराग सिंह ने रेस्टोरेंट मैनेजर से इस बारे में पूछा तो उसने गोलमोल जवाब दिया। इसके बाद अनुराग सिंह ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने रेस्टोरेंट मैनेजर विवियन अल्बर्ट शिकेवर, उस समय होटल के शेफ और चिकन सप्लायर के खिलाफ मामला दर्ज किया।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 272 (बिक्री के उद्देश्य से भोजन या पेय में मिलावट), 336 (जीवन को खतरे में डालने वाला कार्य) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया।

---विज्ञापन---

First published on: Aug 16, 2023 02:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.