---विज्ञापन---

खुशखबरी! दिवाली से पहले दिल्ली में ‘अपने घर’ का सपना होगा पूरा, DDA लाया सबसे बड़ी हाउसिंग स्कीम

Delhi Development Authority Launch Biggest Housing Scheme Next Month: दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि फ्लैटों के आवंटन के लिए दो तरह की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 19, 2023 12:12
Share :
Delhi Development Authority Launch Biggest Housing Scheme Next Month, Delhi Development Authority, Delhi Housing Scheme, Home in Delhi, Delhi News, Good News, Good News For Delhi

Delhi Development Authority Launch Biggest Housing Scheme Next Month: जिन लोगों का देश की राजधानी दिल्ली में खुद के घर का सपना है तो उनके लिए खुशखबरी है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) अपनी अब तक की सबसे बड़ी हाउसिंग स्कीम लेकर आ रहा है। डीडीए दिवाली से पहले नवंबर में लोगों को अपने घर का बड़ा तोहफा दे सकता है। इतना ही नहीं इस हाउसिंग योजना की ढेरों खासियतें भी हैं।

सभी कैटेगरी के हैं फ्लैट

जानकारी के मुताबिक दिल्ली विकास प्राधिकरण की ये योजना नवंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च होगी। डीडीए की मानें तो ये अब तक की सबसे बड़ी यानी करीब 36 हजार से ज्यादा फ्लैटों की योजना है। दावा किया जा रहा है कि इससे पहले डीडीए ने इतनी बड़ी संख्या में फ्लैटों की योजना कभी पेश नहीं की है। इस योजना में एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की बड़ी श्रेणियां हैं। इतना ही नहीं, डीडीए की योजना में पहली दफा पेंट हाउस और सुपर एचआईजी परलैट भी हैं।

यह भी पढ़ेंः धनतेरस पर खरीदना चाहते हैं गोल्ड, पर नहीं है बजट? तो अपनाएं ये सस्ता तरीका

कीमतों पर हो रहा है विचार

डीडीए की ओर से बताया गया है कि उनकी ये आवासीय योजनाएं द्वारका, नरेला और लोकनायक पुरम में स्थित हैं। फ्लैट पूरी तरह से बनकर तैयार हैं। अब इनकी कीमतों को लेकर मंथन जारी है। उम्मीद है कि जल्द से जल्द कीमतें निर्धारित हो जाएंगी, जिसके बाद फ्लैटों के आवंटन का काम शुरू होगा। अधिकारियों के अनुसार, पेंट हाउस की कीमत 4 से 5 जबकि सुपर एचआईजी फ्लैटों की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये तक हो सकती है। हालांकि अभी स्थिति साफ नहीं है।

यह भी पढ़ेंः अयोध्या के राम मंदिर को लेकर ताजा अपडेट, अब विदेशी भी दे सकेंगे दान, सरकार ने मिली मंजूरी

फ्लैट और टावरों की ये हैं खासियतें

खासियतों की बात करें तो सभी इमारतों (टावरों) को ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट के आधार पर बनाया गया है। लिहाजा यहां रहने वालों को सोलर हीटिंग, ऑर्गेनिक वेस्ट डिस्पोजल और बिजली की कम से कम खपत का लाभ मिलेगा। इसके अलावा फ्लैटों में रहने वाले लोगों को गोल्फ कोर्स का नजारा भी देखने को मिलेगा। द्वारका के लोगों को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बेहद नजदीक होने का भी फायदा मिलेगा। डीडीए के अधिकारियों को भी उम्मीद है कि एयरपोर्ट के पास होने से लोग योजना के प्रति आकर्षित होंगे।

इस आधार पर होगा फ्लैटों का आवंटन

डीडीए के उपाध्यक्ष सुभाशीष पांडा ने मीडिया को बताया कि दिल्ली विकास प्राधिकरण के इतिहास में यह पहली बार है, जब इतनी बड़ी संख्या में एक साथ फ्लैटों की स्कीम लॉन्च की गई है। उन्होंने बताया कि सभी श्रेणियों के फ्लैटों की कीमतों पर मंथन किया जा रहा है। नवंबर के पहले सप्ताह में डीडीए इस योजना को लॉन्च करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया पहले आओ-पहले पाओ और ड्रॉ के आधार पर की जाएगी।

कहां कितने फ्लैट

  • द्वारकाः- 3462
  • नरेलाः- 31200
  • लोकनायक पुरमः- 871

दिल्ली की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Oct 19, 2023 12:12 PM
संबंधित खबरें