---विज्ञापन---

धनतेरस पर खरीदना चाहते हैं गोल्ड, पर नहीं है बजट? तो अपनाएं ये सस्ता तरीका

Digital Gold: आने वाले धनतेरस त्यौहार पर आप गोल्ड खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं। ये तरीका आपके बजट को भी बनाए रखने में मदद करेगा।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 19, 2023 10:28
Share :
know how to buy gold in low rate, how to buy gold in low rate,
Photo Credit: Google

Digital Gold: भारत में इस समय त्यौहारों का मौसम चल रहा है। नवरात्र के बाद दीवाली आ जाएगी, जिसमें जमकर खरीदारी की जाती है। दीवाली से पहले धनतेरस मनासा जाता है। जिसमें सोना यानी गोल्ड खरीदना शुभ माना जाता है। सभी लोग चाहते भी हैं कि कुछ सोने का आइटम घर ले आएं पर जब गोल्ड के रेट्स पर नजर जाती है, तो मन मायूस हो जाता है। इसलिए आज आपको हम एक ऐसा तरीक बताते हैं, जिसे अपनाकर आप अपने इच्छा पूरी कर सकते हैं। इस तरीके से आपकी जेब पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है।

डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) के लिए नहीं है कोई सीमा

जैसा आप जानते हैं कि अभी के समय में 1 ग्राम सोने की कीमत 60 हजार के करीब जा चुकी है। ऐसे में मिडिल क्लास के लिए डिजिटली फॉर्म में गोल्ड लेना सबसे आसान और सस्ता तरीका है। डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) की डिमांड में कुछ सालों के अंदर इजाफा हो रहा है। ये तरीका सस्ता तो है ही साथ में सबसे सेफ भी है। इसमें सोने के खोने और चोरी होने का डर नहीं है। फिजिकल गोल्ड लेने के लिए आपको कम से कम 1 ग्राम लेना ही होता है, पर डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) में ऐसा नहीं है। यहां पर 1 रुपए का भी गोल्ड खरीदा जा सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-  एक्शन में RBI, BOB के बाद दो बड़े बैंक पर लगी 16.14 करोड़ की पेनल्टी, नहीं मान रहे नियम

डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) के हैं फायदे अनेक

डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) लेने के फायदे कई हैं। जिसमें सबसे बड़ी बात सेफ्टी की आती है। इसके बाद डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) को कभी भी खरीद और बेच सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं दुकान पर जाने की जरूरत नहीं है। आप जब सेल करेंगे तो उसी दिन के करेंट रेट पर आप बेच सकते हैं। इसलिए कहा जा सकता है कि इस धनतेरस डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) के साथ आप अपनी शॉपिंग करें।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 19, 2023 10:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें