---विज्ञापन---

बिहार

तेजस्वी यादव ने नरेंद्र मोदी से पूछे 7 सवाल, क्या बिहार में प्रधानमंत्री देंगे जवाब?

Tejashwi Yadav 7 Question to PM Modi: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7 सवाल पूछे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी 11वीं बार बिहार पहुंचे, जिसको लेकर तेजस्वी ने तीखे सवाल दाग दिए हैं।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: May 20, 2024 16:37
Bihar Lok Sabha Results 2024

Tejashwi Yadav 7 Question to PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024 का आज पांचवा चरण है। इस दौरान देश के 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान हो रहे हैं, जिनमें बिहार की 5 सीटें भी शामिल हैं। लोकसभा चुनाव के आगाज के साथ ही बिहार में चुनावी माहौल गर्म चल रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11वीं बार बिहार पहुंचे हैं। पीएम मोदी की बिहार में एंट्री को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी मुखर हो गए हैं। तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के लिए 7 सवाल दागे हैं।

तेजस्वी यादव ने एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट शेयर करते हुए कहा कि आप चाहे हमें लाख गालियां दीजिए, इस झुलसती गर्मी में जब तक आपके दिल को ठंडक ना मिले हमपर निजी हमले करते रहें। लेकिन आपसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि इन सवालों के जवाब जरूर दें।

---विज्ञापन---

1. 10 सालों में आपने बिहार की जनता से जो वादे किए थे, वो पूरे क्यों नहीं किए गए और आप अपने वादों पर कुछ क्यों नहीं बोलते हैं?

2. 2019 के आम चुनाव में आपको बिहार की 40 सीटों में से 39 सीटों पर जीत मिली थी। आपने बिहार के विकास की क्या योजना बनाई? बिहार को लेकर आपका क्या विजन है?

---विज्ञापन---

3. चुनावी रैली के दौरान आप ना 10 साल पीछे की बात करते हैं और ना आगे की?

4. देश के सबसे मेहनती लोग बिहार में हैं और आप उनकी अपेक्षाओं को 5 किलो अनाज में तौलकर बिहारवासियों की तौहीन क्यों करते हैं?

5. आपकी तमाम योजनाएं नमामि गंगे योजना, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, बुलेट ट्रेन, किसानों की आय दोगुनी करनी, गरीबों के लिए पक्का मकान, हवाई चप्पल पहनने वाले हवाई यात्रा करने जैसे वादे धराशायी क्यों हो गए?

6. हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा करने के बावजूद युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही?

7. चुनाव में बेरोजगारी और महंगाई पर बात करने की बजाए आप हिन्दू मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद, संपत्ति-मंगलसूत्र जैसे बयान देते हैं। इससे देश की किस समस्या का समाधान होगा?

बिहार लोकसभा चुनाव 2024

बिहार लोकसभा चुनाव की बात करें तो राज्य की 40 सीटों पर सभी 7 चरणों में मतदान हो रहे हैं। पांच चरण के मतदान आज हो गए हैं। अब छठे चरण और सातवें चरण में बिहार की 8-8 सीटों पर मतदान होंगे। छठे चरण में वाल्मिकी नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और  महाराजगंज में वोटिंग होगी। आखिरी के चरण में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में मतदान होगा।

First published on: May 20, 2024 04:37 PM

संबंधित खबरें