Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने उन नेताओं की लिस्ट तैयार की है, जो पार्टी में रहते हुए सक्रिय नहीं हैं। पार्टी बिहार में संगठन में बदलाव करके अपने कील कांटे दुरुस्त करना चाहती है। इसी क्रम में निष्क्रिय नेताओं पर गाज गिर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी के कागजी और निष्क्रिय प्रखंड अध्यक्षों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसके साथ ही पार्टी नए और जुझारू नेताओं को मौका दे सकती है। बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश ने पटना के सदाकत आश्रम स्थित प्रदेश कार्यालय में नवनियुक्त 3 प्रभारी सचिव देवेंद्र यादव, सुनील कुमार पासी और शाहनवाज आलम के बीच दायित्वों का बंटवारा किया है। साथ ही प्रखंड समिति के गठन-पुनर्गठन के लिए अगले 2 महीने की समय सीमा तय की है। कांग्रेस के प्लान को समझने के लिए देखिए ये वीडियो रिपोर्ट
---विज्ञापन---
बिहार में कांग्रेस की छंटनी वाली लिस्ट तैयार! चुनाव से पहले संगठन में होगा बदलाव
Bihar Assembly Election 2025: बिहार में कांग्रेस की कोशिश पार्टी की मजबूती के लिए जनहित और स्थानीय मुद्दों पर जनांदोलन करना होगा। पार्टी का मानना है कि बिहार कांग्रेस की समस्या संवादहीनता है। बात होती भी है तो अपने गुट के भीतर होती है।
---विज्ञापन---
First published on: Sep 21, 2024 02:09 PM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें