Sourav Ganguly on Captaincy Controversy: साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मिली हार और उसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया का बुरा हाल। इन सभी विवादों के बाद टीम इंडिया के अंदर के माहौल पर भी सवाल उठने लगे थे। उसी दौरान छिड़ गया था कप्तानी विवाद जिसमें तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आमने-सामने हो गए थे। उस वक्त कई ऐसी चर्चाएं थीं कि विराट और सौरव के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। अब तकरीबन दो साल के बाद पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष ने खुद पूरा राज खोल दिया है।
सौरव गांगुली ने खोला राज
कोलकाता टीवी के साथ बात करते हुए दादा ने पूरे मामले का सच बताया है। उन्होंने कहा कि,’रोहित शर्मा इच्छुक नहीं थे। लेकिन चीजें इस स्टेज पर पहुंच गई थीं कि, मैंने उन्हें फोर्स किया कि आपको हां कहना होगा। अगर आप हां नहीं कहोगे तो मैं घोषणा कर दूंगा। क्योंकि वह एक शानदार कप्तान हैं। और जब विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी थी वह एक बेस्ट ऑप्शन थे जो टीम इंडिया को लीड कर सकेत थे। मुझे इससे कोई आश्चर्य नहीं था जो मैं देख पा रहा था।’
यह भी पढ़ें:- टीम इंडिया के लिए ‘गुड न्यूज’, ऋषभ पंत की कमबैक करने की तारीख पर आया बड़ा अपडेट
Sourav Ganguly said- Rohit Sharma did not wanted the captaincy. pic.twitter.com/so4QZPVwQu
---विज्ञापन---— Ansh Shah (@asmemesss) November 10, 2023
क्या था पूरा मामला?
दरअसल विराट कोहली ने पहले आईपीएल टीम आरसीबी और फिर टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद रोहित शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई। साउथ अफ्रीका दौरे से पहले इसको लेकर विवाद हुआ और कोहली ने साफतौर पर मीडिया में आके बोला कि मुझसे किसी ने कुछ नहीं पूछा। पर गांगुली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, जब विराट ने टी20 की कप्तानी छोड़ी तो उनको समझाया गया था। यहां से यह विवाद शुरू हुआ। फिर रोहित शर्मा को वनडे टीम का भी कप्तान घोषित कर दिया गया था। हालांकि, रोहित इस दौरे पर चोट के कारण नहीं गए और राहुल ने कमान संभाली थी।
यह भी पढ़ें:- ‘शुभमन गिल की सारा तेंदुलकर से होगी शादी’! क्रिकेटर के इंटरव्यू Video ने मचा दी हलचल
Rohit Sharma never wanted India’s captaincy it was sourav ganguly who convinced him to Lead India.
One of the best decisions by Sourav and he bodied all those who said Rohit Sharma was running an agenda against Virat Kohli. pic.twitter.com/MWS0K2ArY3
— Ansh Shah (@asmemesss) November 10, 2023
पर विराट ने टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी थी। वनडे सीरीज में वह राहुल की कप्तानी में खेलते नजर आए थे। यह वही दौर था जब राहुल द्रविड़ का भी कार्यकाल बतौर कोच शुरू हुआ था। इसके बाद विराट के कुछ ऐसे बयान भी आए थे जिसमें वह बोले कि वह वनडे और टेस्ट में कप्तानी करना चाहते थे। लेकिन टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद उनके पास से तीनों फॉर्मेट की कप्तानी चली गई थी। तब से अब तक रोहित शर्मा टीम के नियमित कप्तान बना दिए गए। गौरतलब है कि रोहित के पास पांच आईपीएल ट्रॉफी, विराट की गैरमौजूदगी में एशिया कप 2018 की जैसे लाभ मौजूद थे। इसी कारण वह कप्तानी के लिए बेहतर ऑप्शन दिखे।