---विज्ञापन---

सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को जबरदस्ती बनाया था कप्तान! दादा ने अब खुद खोला ‘कप्तानी विवाद’ का राज

Sourav Ganguly on Captaincy Controversy: साल 2021 में विराट कोहली के साथ हुए कप्तानी विवाद पर सौरव गांगुली ने बड़ा खुलासा किया है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Nov 10, 2023 18:00
Share :
Sourav Ganguly Speaks on Team India Captaincy Controversy Rohit Sharma Virat Kohli Dispute
Sourav Ganguly Speaks on Team India Captaincy Controversy Rohit Sharma Virat Kohli Dispute

Sourav Ganguly on Captaincy Controversy: साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मिली हार और उसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया का बुरा हाल। इन सभी विवादों के बाद टीम इंडिया के अंदर के माहौल पर भी सवाल उठने लगे थे। उसी दौरान छिड़ गया था कप्तानी विवाद जिसमें तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आमने-सामने हो गए थे। उस वक्त कई ऐसी चर्चाएं थीं कि विराट और सौरव के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। अब तकरीबन दो साल के बाद पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष ने खुद पूरा राज खोल दिया है।

सौरव गांगुली ने खोला राज

कोलकाता टीवी के साथ बात करते हुए दादा ने पूरे मामले का सच बताया है। उन्होंने कहा कि,’रोहित शर्मा इच्छुक नहीं थे। लेकिन चीजें इस स्टेज पर पहुंच गई थीं कि, मैंने उन्हें फोर्स किया कि आपको हां कहना होगा। अगर आप हां नहीं कहोगे तो मैं घोषणा कर दूंगा। क्योंकि वह एक शानदार कप्तान हैं। और जब विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी थी वह एक बेस्ट ऑप्शन थे जो टीम इंडिया को लीड कर सकेत थे। मुझे इससे कोई आश्चर्य नहीं था जो मैं देख पा रहा था।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:- टीम इंडिया के लिए ‘गुड न्यूज’, ऋषभ पंत की कमबैक करने की तारीख पर आया बड़ा अपडेट

क्या था पूरा मामला?

दरअसल विराट कोहली ने पहले आईपीएल टीम आरसीबी और फिर टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद रोहित शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई। साउथ अफ्रीका दौरे से पहले इसको लेकर विवाद हुआ और कोहली ने साफतौर पर मीडिया में आके बोला कि मुझसे किसी ने कुछ नहीं पूछा। पर गांगुली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, जब विराट ने टी20 की कप्तानी छोड़ी तो उनको समझाया गया था। यहां से यह विवाद शुरू हुआ। फिर रोहित शर्मा को वनडे टीम का भी कप्तान घोषित कर दिया गया था। हालांकि, रोहित इस दौरे पर चोट के कारण नहीं गए और राहुल ने कमान संभाली थी।

यह भी पढ़ें:- ‘शुभमन गिल की सारा तेंदुलकर से होगी शादी’! क्रिकेटर के इंटरव्यू Video ने मचा दी हलचल

पर विराट ने टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी थी। वनडे सीरीज में वह राहुल की कप्तानी में खेलते नजर आए थे। यह वही दौर था जब राहुल द्रविड़ का भी कार्यकाल बतौर कोच शुरू हुआ था। इसके बाद विराट के कुछ ऐसे बयान भी आए थे जिसमें वह बोले कि वह वनडे और टेस्ट में कप्तानी करना चाहते थे। लेकिन टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद उनके पास से तीनों फॉर्मेट की कप्तानी चली गई थी। तब से अब तक रोहित शर्मा टीम के नियमित कप्तान बना दिए गए। गौरतलब है कि रोहित के पास पांच आईपीएल ट्रॉफी, विराट की गैरमौजूदगी में एशिया कप 2018 की जैसे लाभ मौजूद थे। इसी कारण वह कप्तानी के लिए बेहतर ऑप्शन दिखे।

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Nov 10, 2023 06:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें