Rohit Sharma T20 International Return: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 2022 वर्ल्ड कप के बाद से नहीं खेला है। लेकिन अब आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक बार फिर से रोहित शर्मा का नाम कप्तानी के लिए चर्चा में हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन किया था। अब उसके बाद कहा जा रहा था कि बीसीसीआई ने रोहित को ही टी20 वर्ल्ड कप में भी कप्तानी के लिए फर्स्ट च्वॉइस रखा है। अब हार्दिक पांड्या के अफगानिस्तान सीरीज से बाहर होने की खबरों के बीच रोहित शर्मा की वापसी की अटकलें लगने लगी हैं।
रोहित की क्यों हो सकती है वापसी?
रोहित शर्मा की वापसी होने के पक्ष में सबसे बड़ा कारण है कि सूर्यकुमार यादव भी चोटिल होकर बाहर हैं। वहीं हार्दिक पांड्या को लेकर भी कहा जा रहा है कि वो अब अफगानिस्तान सीरीज से बाहर हो गए हैं। रोहित के बिना लगातार टीम इंडिया के लिए टी20 में कप्तानी करने वाले दोनों खिलाड़ी बाहर हैं। केएल राहुल ने भी वर्ल्ड कप के बाद से टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला है। जब रोहित शर्मा पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए विचार हो रहा है तो उससे पहले होने वाली आखिरी सीरीज में उन्हें बतौर कप्तान वापस बुलाना एक शानदार कदम साबित हो सकता है।
Captain Rohit Sharma is coming for the t20i world cup 🐐 pic.twitter.com/OQsATGIAtZ
— Nisha (@NishaRo45_) December 27, 2023
---विज्ञापन---
426 दिन बाद हो सकती है वापसी!
रोहित शर्मा ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर 2022 को खेला था। उस मुकाबले के बाद से रोहित इस फॉर्मेट में इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेले हैं। हालांकि, आईपीएल 2023 का पूरा सीजन रोहित शर्मा खेले थे। पर अब अगर 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 सीरीज में वो लौटते हैं तो 426 दिनों के बाद उनकी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी होगी। अभी हालांकि, इसको लेकर बीसीसीआई की तरफ से किसी अपडेट का इंतजार है।
Most likely, we will all see Rohit Sharma captaining the Afghanistan T20I series.
He will return to this format after a break of 14 months. pic.twitter.com/sGnnREuylz
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) December 27, 2023
रोहित ने दिया था मजेदार जवाब
हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर जब सेंचुरियन टेस्ट से पूर्व रोहित शर्मा ने मीडिया को संबोधित किया था, उस वक्त उनसे टी20 वर्ल्ड कप से जुड़ा सवाल किया गया था। वह सीधे तौर पर उसका जवाब देते हुए बचे थे लेकिन हंसते हुए उन्होंने यह कहा था,’मिलेगा जरूरी मिलेगा इसका जवाब आपको।’ उससे अंदाजा लगाया जाने लगा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले होने वाली भारत की आखिरी टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा टीम में वापस लौट सकते हैं और वो भी बतौर कप्तान।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: साउथ अफ्रीका को झटका! 11 नहीं सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेलेगी मेजबान टीम?
यह भी पढ़ें- Hardik Pandya अफगानिस्तान सीरीज से बाहर! IPL 2024 को लेकर भी मिला अपडेट