India vs South Africa Centurion Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पहले खेलते हुए भारतीय टीम 245 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम को चौथे ओवर में ही एडेन मारक्रम के रूप में झटका लग गया। वैसे आमतौर पर मारक्रम ओपनिंग करते नहीं हैं। लेकिन कप्तान टेम्बा बावुमा पहले दिन चोट के बाद से बाहर हैं और इसी कारण वह डीन एल्गर के साथ ओपनिंग उतरे। इसी के बाद सवाल उठने लगे कि क्या अफ्रीका की टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेलेगी?
11 नहीं 10 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी SA?
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा मंगलवार को सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन 20वें ओवर में ही फील्ड से बाहर चले गए थे। उनके हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी और बाद में स्कैन के लिए भी उन्हें ले जाया गया था। उनके बाएं पैर में दिक्कत हुई थी। फिर पहले दिन वह उसके बाद फील्ड पर नहीं लौटे। उसके बाद दूसरे दिन भी उन्हें फील्ड पर नहीं देखा गया और बल्लेबाजी के लिए भी वह नहीं उतरे। टीम की तरफ से भी अभी उनको लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।
🔄 CHANGE OF INNINGS
Nandre Burger wraps things up for the Proteas after Rahul notched a 💯 to steer India to 245.
---विज्ञापन---Kagiso Rabada led the bowling attack with a 5️⃣er. Dean Elgar and Aiden Markram will open the batting for the Proteas🇿🇦#WozaNawe #BePartOfIt #SAvIND pic.twitter.com/XIybP5HrgH
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 27, 2023
मंगलवार शाम को आईसीसी द्वारा दिए गए अपडेट के अनुसार बावुमा को स्कैन के लिए ले जाया गया। इसके बाद उनके बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में स्ट्रेन देखा गया। उन्हें मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है। इस टेस्ट में आगे वह नजर आएंगे या नहीं इस पर फैसला बाद में लिया जाएगा। इसको लेकर अभी तक कोई और अपडेट नहीं मिला है। फिलहाल वह बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे हैं। अगर वह नहीं उतरते हैं तो साउथ अफ्रीका की टीम 10 बल्लेबाजों के साथ ही बैटिंग करती दिख सकती है। यानी 9 विकेट गिरने पर ही टीम को ऑलआउट माना जाएगा अगर बावुमा फिट नहीं हुए।
If Bavuma is unable to bat, South Africa will be a player short for the rest of the game #SAvINDhttps://t.co/e1j9tjWJW5
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 26, 2023
भारत ने बनाए पहली पारी में 245 रन
भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 245 रन पहली पारी में बनाए। केएल राहुल ने 101 रनों की शतकीय पारी खेली। जबकि साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने पांच, डेब्यूटेंट नांद्रे बर्गर ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा मार्को यान्सन और जेराल्ड कोएट्जे को एक-एक सफलता मिली। जवाब में साउथ अफ्रीका ने शुरुआत में मारक्रम का विकेट जल्दी गंवाया। स्टैंड इन कैप्टन डीन एल्गर के भरोसे टीम का बल्लेबाजी लाइनअप होगा।
यह भी पढ़ें- Hardik Pandya अफगानिस्तान सीरीज से बाहर! IPL 2024 को लेकर भी मिला अपडेट
यह भी पढ़ें- IND vs SA: केएल राहुल का Boxing Day टेस्ट में शानदार शतक, सचिन तेंदुलकर के क्लब में हुए शामिल