---विज्ञापन---

IPL 2024: गुजरात टाइटंस को लगेगा बड़ा झटका! राशिद खान पूरे टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर

IPL 2024: गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लग सकता है। अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान आईपीएल से बाहर हो सकते हैं।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Jan 26, 2024 11:43
Share :
IPL 2024 Afghanistan player Rashid Khan withdraws name from PSL
राशिद खान, Image Credit- News 24

IPL 2024: आईपीएल 2024 का आगाज मार्च महीने में होने की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर सभी टीमें अभी से अपनी कमर कस चुकी है। फिलहाल ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आईपीएल गुजरात टाइटंस के लिए सबसे खराब होने वाला है। पहले तो गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी जिताने वाले खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने टाइटंस का साथ छोड़कर मुंबई टीम के साथ जुड़ने का फैसला कर लिया। अब एक और मैच विनर खिलाड़ी आईपीएल 2024 से बाहर हो सकते हैं। राशिद खान का आईपीएल खेलना मुश्किल लग रहा है, अगर ऐसा होता है तो यह गुजरात के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Drugs का सेवन करते पकड़े गए 2 क्रिकेटर्स, Cricket बोर्ड ने दोनों खिलाड़ियों को किया बैन

राशिद खान ने पीएसएल से वापस लिया नाम

राशिद खान ने पीएसएल से अपना नाम वापस ले लिया है। राशिद पीएसएल में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते हैं, राशिद के टीम में रहते लाहौर को पीएसएल ट्रॉफी भी मिली है। अब राशिद का कहना है कि वह पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान के टीम से बाहर होने से लाहौर को बड़ा झटका लगा है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि राशिद खान आईपीएल 2024 से भी बाहर हो सकते हैं। दरअसल राशिद खान ने अपनी पीठ की सर्जरी करवाई है। इसके कारण से उन्होंने आराम करने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG Live Score 1st Test Day 2: भारत को लगा तीसरा झटका, शुभमन गिल 23 रन बनाकर हुए OUT

भारत के खिलाफ नहीं खेल पाए थे राशिद

राशिद खान ने अपनी पीठ की सर्जरी नवंबर महीने में ही कराई है। इसी के कारण से उन्हें भारत के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए पहले तो टीम में शामिल किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था और वह एक भी टी20 मैच नहीं खेल पाए थे। राशिद खान की अनुपस्थिति में रहमानुल्लाह गुरबाज ने अफगानिस्तान के लिए कप्तानी की थी। राशिद खान अभी तक भी ठीक नहीं हो पाए हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि खिलाड़ी आईपीएल 2024 से भी बाहर हो सकते हैं। इससे गुजरात के फैंस में सन्नाटा पसरा हुआ है। पहले तो हार्दिक पांड्या ने गुजरात का साथ छोड़ दिया और अब राशिद भी टीम से बाहर हो सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Jan 26, 2024 11:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें