Cricket Board Ban 2 Players: क्रिकेट दुनिया के सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले खेलों में दूसरे स्थान पर आता है। फुटबॉल के बाद क्रिकेट ही है, जिसके फैन फॉलोइंग दुनिया में सबसे अधिक है। क्रिकेट फैंस को खूब रोमांचित भी करते हैं। क्रिकेटर्स अपने बल्ले से चौके और छक्के जड़ते हैं, जो फैंस का काफी मनोरंजन करता है। लेकिन कभी-कभी क्रिकेटर खुद कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जो बेहद ही शर्मनाक होती है और खिलाड़ी को इसकी सजा भी मिलती है। क्रिकेट की दुनिया के ऐसे ही 2 खिलाड़ी ड्रग्स लेते हुए पकड़ गए हैं, इस कारण से क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ी पर सख्त एक्शन लेते हुए उन्हें बैन कर दिया गया है। चलिए आपको बताते हैं कौन हैं ये 2 खिलाड़ी जो ड्रग्स लेते हुए पकड़े गए हैं।
ZC bans Madhevere, Mavuta as Kasuza also fails drug test
---विज्ञापन---Details 🔽https://t.co/6ncmtJiGer pic.twitter.com/3Ww19hD4ph
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) January 25, 2024
---विज्ञापन---
कौन हैं ये दोनों खिलाड़ी?
बता दें कि क्रिकेट से बैन होने वाले दोनों खिलाड़ी जिम्बाब्वे के रहने वाले हैं। जिम्बाब्वे के खिलाड़ी वेस्ले मधेवेरे और ब्रैंडन मावुटुआ नशीली ड्रग्स लेते हुए पाए गए हैं, इस कारण से दोनों खिलाड़ियों को बैन कर दिया गया है। पिछले सप्ताह दोनों खिलाड़ियों ने अपना गुनाह कबूल किया था। इस कारण से बीते गुरुवार को जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को सजा सुनाते हुए दोनों को अगले 4 महीने के लिए बैन कर दिया है। ऐसे में वेस्ले मधेवेरे और ब्रैंडन मावुटुआ अगले 4 महीने तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नहीं दिखेंगे।
Life ban is an appropriate sanction that will send a clear message to these intoxicated match fixers
— Cde Jecha Guerrilla (@CdeGuerrilla) January 25, 2024
खिलाड़ी ने खुद किया कबूल
बता दें कि पिछले साल के दिसंबर महीने में इन-हाउस डोप टेस्ट के दौरान दोनों खिलाड़ी ड्रग्स का सेवन करते पाए गए थे। जांच में पता चला था कि दोनों खिलाड़ियों ने ड्रग्स का सेवन किया है, इस कारण से जनवरी 2024 में दोनों खिलाड़ियों के वेतन से सजा के तौर पर 50 फीसदी फीस काट लिया गया था। क्रिकेट बोर्ड ने इसको लेकर कहा कि ड्रग्स का सेवन करना क्रिकेट को बदनाम करने की भांति है। इस कारण से दोनों को सजा मिलेगी। वेस्ले मधेवेरे और ब्रैंडन मावुटुआ ने ड्रग्स का सेवन के लिए पश्चाताप भी किया और खुद इस सिस्टम को साफ करने में जुट गए हैं। खिलाड़ियों का यह भी कहना है कि वह आज के बाद कभी भी ड्रग्स का सेवन नहीं करेंगे।