Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

IND vs NZ: जिस पिच पर पांड्या भड़के उसे लेकर क्या कहते हैं Michael Bracewell, जानिए

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले के बाद सबसे ज्यादा लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच को लेकर सवाल उठ रहे हैं। टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी पिच पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह पिच टी-20 के लिए नहीं थी, लेकिन न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jan 31, 2023 15:04
Share :
india new zealand t20 michael bracewell
india new zealand t20 michael bracewell

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले के बाद सबसे ज्यादा लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच को लेकर सवाल उठ रहे हैं। टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी पिच पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह पिच टी-20 के लिए नहीं थी, लेकिन न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल लखनऊ की पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है।

हम शिकायत नहीं कर सकते

लखनऊ की पिच को लेकर माइकल ब्रेसवेल ने कहा कि ‘यह शायद ऐसा विकेट नहीं है जिस पर आप टी-20 खेलना चाहेंगे, लेकिन कभी-कभी कुछ सीखने और अपने कौशल को बढ़ाने का एक रोमांचक अवसर है। ब्रेसवेल ने कहा, हम शिकायत नहीं कर सकते। इन अलग-अलग विकेटों पर खेलने का तरीका तलाशना रोमांचक है।’

और पढ़िएसुरेश रैना से बोली हरमनप्रीत कौर Thank you bhai ‘आपकी यह बात बहुत मायने रखती है’

हमें सबक सीखना चाहिए

माइकल ब्रेसवेल ने कहा कि ‘वह इस तरह की सतह पर नियमित रूप से नहीं खेलना चाहेंगे, उन्होंने कहा कि ऐसे मैचों से मैंने सबक सीखा है। अगर आप हर समय ऐसी विकेट पर खेलते हैं, जो हर समय सपाट रहती है, तो आपको अपने कौशल की सही परीक्षा नहीं मिलती है। मुझे लगता है कि दुनिया भर में विभिन्न प्रकार के विकेट एक सकारात्मक चीज है। आमतौर पर घर में पिचों से किसी भी तरह की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं और केवल अपने सपनों में स्पिनरों के लिए इस तरह की मदद की उम्मीद कर सकते हैं।’

और पढ़िएजब क्रिकेटर अर्चना ने फोन पर कहा- ‘मां, आपने मेरी उड़ान देखी?’ जानें संघर्षों की ये कहानी

कई दिग्गजों ने उठाया था सवाल

बता दें कि लखनऊ की पिच पर बेहद लो स्कोरिंग मैच हुआ था, पूरे मैच में एक भी छक्का नहीं लगा था, कीवी टीम महज 99 रन बना पाई थी, जबकि भारतीय टीम भी 100 रन बनाने में आखिरी ओवर तक पहुंच गई थी। मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा था कि यह पिच टी-20 के लिए बिल्कुल भी नहीं है। वहीं इन शिकायतों के बाद लखनऊ के पिच क्यूरेंटर को हटाने की बात चल रही है।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 31, 2023 01:50 PM
संबंधित खबरें