---विज्ञापन---

SA vs AFG Semi Final: सच साबित हुई तोते की भविष्यवाणी, चोंच से चुना सेमीफाइनल विनर का नाम

T20 World Cup 2024 Semi Final SA vs AFG Prediction: अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल के महामुकाबले में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका ने फाइनल में जगह बना ली है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 27, 2024 17:14
Share :
SA vs AFG Semi Final
SA vs AFG Semi Final

T20 World Cup 2024 Semi Final SA vs AFG Prediction: साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम के बीच टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने धमाकेदार जीत दर्ज की। दोनों टीमें त्रिनिदाद और टोबैगो के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आमने सामने-रहीं। गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से शुरू हुआ मुकाबला कुछ ही देर में खत्म हो गया क्योंकि अफगानिस्तान की टीम 11.5 ओवर में 56 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसका पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में 9 विकेट से ये मुकाबला जीत लिया। खास बात यह है कि इस महामुकाबले से पहले कई भविष्यवाणी की गईं। कुछ ने अफगानिस्तान से एक बार फिर बड़े उलटफेर की उम्मीद की तो वहीं कुछ का कहना था कि साउथ अफ्रीका इस बार चोकर्स का टैग हटाकर फाइनल में एंट्री लेगी।

तोते ने की भविष्यवाणी

इस महामुकाबले से पहले एक दिलचस्प भविष्यवाणी भी सामने आई। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तोते का फोटो तेजी से वायरल हुआ। जिसमें उसे दोनों टीमों का नाम लिखकर दो पर्चियां दी गईं। इस पर तोते ने अपनी चोंच से साउथ अफ्रीका का नाम चुना। यानी तोते ने भविष्यवाणी की कि साउथ अफ्रीका की टीम ये मुकाबला जीतेगी। साउथ अफ्रीका के जीतने के बाद ये तोता चर्चा में है। हालांकि इस भविष्यवाणी के वायरल होने के बाद अफगानिस्तान के फैंस भड़क गए थे। हैदर नाम के एक यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- ये एक पक्षी के अधिकारों का हनन है।

दोनों टीमों में साउथ अफ्रीका का पलड़ा हमेशा भारी 

हालांकि दोनों टीमों में अब तक हुए टी-20 मुकाबलों की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका का पलड़ा हमेशा से ही भारी रहा है। साउथ अफ्रीका ने कुल तीन बार अफगानिस्तान को शिकस्त दी है। साल 2016 में वानखेड़े स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 37 रन से हराया था। जबकि 2010 में ब्रिजटाउन में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 59 रन से जीत मिली थी। अब उसने एक बार फिर अफगानिस्तान को शिकस्त देकर इस लय को बरकरार रखा है।

ये भी पढ़ें: Team India के 7 खिलाड़ी पास, 4 फेल, कहीं इंग्लैंड न कर दे खेल 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ना पिच, ना गर्मी और ना रिजर्व डे…रोहित शर्मा को सताई इस बात की चिंता

First published on: Jun 27, 2024 12:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें