T20 World Cup 2024 Semi Final SA vs AFG Prediction: साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम के बीच टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने धमाकेदार जीत दर्ज की। दोनों टीमें त्रिनिदाद और टोबैगो के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आमने सामने-रहीं। गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से शुरू हुआ मुकाबला कुछ ही देर में खत्म हो गया क्योंकि अफगानिस्तान की टीम 11.5 ओवर में 56 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसका पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में 9 विकेट से ये मुकाबला जीत लिया। खास बात यह है कि इस महामुकाबले से पहले कई भविष्यवाणी की गईं। कुछ ने अफगानिस्तान से एक बार फिर बड़े उलटफेर की उम्मीद की तो वहीं कुछ का कहना था कि साउथ अफ्रीका इस बार चोकर्स का टैग हटाकर फाइनल में एंट्री लेगी।
If u say something to this 🦜 they will say “ U violated the bird’s rights ”
Yaaara no Toti 😩😩😭 Lobi wrosta ba dar sara goram 🤯#SAvAFG #AFGvSA #T20WorldCup pic.twitter.com/sJqHonM3vb---विज्ञापन---— 🇦🇫 𝘏𝘢𝘴𝘴𝘪𝘣 𝘏𝘢𝘪𝘥𝘢𝘳 (@hassib_haidar) June 26, 2024
तोते ने की भविष्यवाणी
इस महामुकाबले से पहले एक दिलचस्प भविष्यवाणी भी सामने आई। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तोते का फोटो तेजी से वायरल हुआ। जिसमें उसे दोनों टीमों का नाम लिखकर दो पर्चियां दी गईं। इस पर तोते ने अपनी चोंच से साउथ अफ्रीका का नाम चुना। यानी तोते ने भविष्यवाणी की कि साउथ अफ्रीका की टीम ये मुकाबला जीतेगी। साउथ अफ्रीका के जीतने के बाद ये तोता चर्चा में है। हालांकि इस भविष्यवाणी के वायरल होने के बाद अफगानिस्तान के फैंस भड़क गए थे। हैदर नाम के एक यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- ये एक पक्षी के अधिकारों का हनन है।
Trinidad, Here we come! 🚍#AfghanAtalan have arrived in Trinidad ahead of their #T20WorldCup Semi-Final against South Africa. 🤩#AFGvSA | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/6bkwk2OIt2
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) June 26, 2024
दोनों टीमों में साउथ अफ्रीका का पलड़ा हमेशा भारी
हालांकि दोनों टीमों में अब तक हुए टी-20 मुकाबलों की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका का पलड़ा हमेशा से ही भारी रहा है। साउथ अफ्रीका ने कुल तीन बार अफगानिस्तान को शिकस्त दी है। साल 2016 में वानखेड़े स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 37 रन से हराया था। जबकि 2010 में ब्रिजटाउन में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 59 रन से जीत मिली थी। अब उसने एक बार फिर अफगानिस्तान को शिकस्त देकर इस लय को बरकरार रखा है।
#T20WorldCup Semi-Final | 🇿🇦🏏🇦🇫 #SAvAFG
⏰ Ready to ignite the passion in the match against Afghanistan, the Proteas have their eyes on the ultimate prize! 🏆🏏🇿🇦🌍
Get your T20 replica shirt on: https://t.co/kxbWFYFOsH#OutOfThisWorld #WozaNawe #BePartOfIt pic.twitter.com/oiCjZPhHEM
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) June 25, 2024
ये भी पढ़ें: Team India के 7 खिलाड़ी पास, 4 फेल, कहीं इंग्लैंड न कर दे खेल
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ना पिच, ना गर्मी और ना रिजर्व डे…रोहित शर्मा को सताई इस बात की चिंता