T20 World Cup 2024 Semi Final India vs England: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रोहित बिग्रेड 27 जून को ये मुकाबला गुयाना में खेलेगी। ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया की टेंशन थोड़ी बढ़ी हुई है क्योंकि उसके कुछ खिलाड़ी फ्लॉप चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ना पिच, ना गर्मी और ना रिजर्व डे…रोहित शर्मा को सताई इस बात की चिंता
हालांकि भारतीय टीम ने तमाम चुनौतियों को पार कर लगातार जीत दर्ज की हैं और सेमीफाइनल का सफर तय किया है। उसके बावजूद इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले उसकी चिंता लाजिमी है क्योंकि इंग्लैंड ही वही टीम है, जिसने 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारतीय टीम को 10 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप सपना तोड़ दिया था। अब दोनों टीमें एक बार फिर उसी जगह पर खड़ी हैं। ऐसे में देखना होगा कि कौनसी टीम बाजी मारती है। टीम इंडिया की अब तक की परफॉर्मेंस में 7 खिलाड़ी पास हुए हैं, जबकि 4 खिलाड़ी फ्लॉप साबित हो रहे हैं।
पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें…
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: इंजमाम उल हक के बॉल टेंपरिंग आरोप पर रोहित शर्मा को आया गुस्सा, दिया मुंहतोड़ जवाब
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: सेमीफाइनल से पहले राशिद खान को लगा बड़ा झटका, ICC ने लिया एक्शन
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी जिम्बाब्वे सीरीज से हुआ बाहर