---विज्ञापन---

खेल

इटली के बल्लेबाज ने BBL में शाहीन अफरीदी को दिखाई औकात, प्रीमियम फास्ट बॉलर की जमकर हुई कुटाई

Shaheen Afridi: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में भाग ले रहे हैं. उनके लिए 27 दिसंबर का दिन अच्छा नहीं रहा. इटली के बल्लेबाज ने अफरीदी की गेंद पर जमकर रन बटोरे. उनकी खूब कुटाई हुई. तेज गेंदबाज को बिना विकेट के संतुष्ट होना पड़ा.

Author Written By: Alsaba Zaya Updated: Dec 27, 2025 21:29

Shaheen Afridi: ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग का आयोजन हो रहा है. इस लीग में 27 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी की जमकर कुटाई हुई. ब्रिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए मुकाबले में अफरीदी को जमकर मार पड़ी. अपने आप को पाकिस्तान का प्रीमियम फास्ट बॉलर कहने वाले अफरीदी की कुटाई इटली के एक बल्लेबाज ने कर दी है.

अफरीदी को जमकर मार पड़ी

अफरीदी इस मैच में ब्रिसबेट हीट का हिस्सा थे. उन्हें एडिलेड स्ट्राइकर के बल्लेबाज हैरी मैनेंटी ने जमकर कूटा. अफरीदी ने अपने शुरुआती 2 ओवर में केवल 7 रन दिए थे. लेकिन तीसरे ओवर में हैरी मैनेंटी ने उन्हें 19 रन जड़ दिए. इस तरह अफरीदी ने 3 ओवर में 26 रन खर्च किए. हालांकि उन्होंने एक भी विकेट अपने नाम नहीं किया. हालांकि इसके बाद भी ब्रिस्बेन हीट ने मुकाबला अपने नाम कर लिया. हालांकि एक ओवर में 19 रन देकर वह लड़खड़ाते हुए डगआउट की तरफ चले गए. अफरीदी को हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी. एक विज्ञापन में अफरीदी ने खुद को पाकिस्तान का प्रीमियम फास्ट बॉलर बताया था. अब सोशल मीडिया पर अफरीदी का मजाक बनाया जा रहा है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का ‘घमंड’, WTC Points Table में तगड़ा नुकसान, किस नंबर पर टीम इंडिया?

---विज्ञापन---

ऐसा था मैच का हाल

पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिसबेन हीट ने 20 ओवर में 179/6 रन बनाए थे. ब्रिस्बेन की ओर से मैक्स ब्रायंट ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 32 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली, जबकि मैट रेनशॉ ने 21 गेंदों में 33 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए एडिलेड 19.5 ओवर में 172 रनों पर सिमट गई. एडिलेड की ओर से हैरी मैनेंटी ने 12 गेंदों में 24 रन बनाए.

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: तिलक OUT, हार्दिक IN… फिर बदलेगा वनडे कप्तान! न्यूजीलैंड सीरीज में कैसा होगा टीम इंडिया का स्क्वाड?

First published on: Dec 27, 2025 09:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.